T20I सीरीज का फाइनल हुआ रद्द, लीग स्टेज के प्रदर्शन से विजेता का फैसला 

          Serbia Cricket Team - T20I
Serbia Cricket Team - T20I

बुल्गारिया में 23 से 25 जून तक Quadrangular Twenty20 Series का आयोजन किया गया, जिसमें चार टीमों ने हिस्सा लिया। सर्बिया और बुल्गारिया के बीच फाइनल मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ लेकिन लीग स्टेज में टॉप पर रहने की वजह से सर्बिया ने खिताब पर कब्ज़ा किया। तुर्की और क्रोएशिया के बीच तीसरे स्थान का प्लेऑफ भी बारिश के कारण रद्द हुआ, लेकिन लीग स्टेज में क्रोएशिया के खिलाफ जीत हासिल करने के कारण तुर्की की टीम तीसरे स्थान पर रही।

टूर्नामेंट के पहले दिन 23 जून को तीन मैच खेले गए। पहले मैच में सर्बिया ने तुर्की को 70 रन से हराया, वहीं दूसरे मैच में बुल्गारिया ने क्रोएशिया को 9 विकेट और तीसरे मैच में सर्बिया ने बुल्गारिया को 5 विकेट से हराया।

टूर्नामेंट के दूसरे दिन 24 जून को भी तीन मैच खेले गए। चौथे मैच में तुर्की ने क्रोएशिया को 8 विकेट से हराया। पांचवें मैच में सर्बिया ने क्रोएशिया को 9 विकेट और छठे मैच में बुल्गारिया ने तुर्की को 8 विकेट से हराया।

25 जून को फाइनल और तीसरे स्थान का प्लेऑफ बारिश एवं गीले आउटफिल्ड के कारण रद्द हो गया। टूर्नामेंट में सर्बिया के एलेक्जैंडर डीज़िजा ने सबसे ज़्यादा 111 रन बनाये, वहीं गेंदबाजी में सर्बिया के मार्क पावलोविच ने सबसे ज्यादा 11 विकेट लिए जिसमें उन्होंने दो बार पारी में 4 विकेट लिए और साथ ही दो बार हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड भी बनाया।

एक पारी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड भी एलेक्जैंडर डीज़िजा के नाम रहा जिन्होंने पहले मैच में तुर्की के खिलाफ 91 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा तुर्की के इशाक एलेक ने बुल्गारिया के खिलाफ छठे मैच में अर्धशतक लगाया था। एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बुल्गारिया के प्रकाश मिश्रा के नाम रहा, जिन्होंने दूसरे मैच में क्रोएशिया के खिलाफ 16 रन देकर 5 विकेट लिए थे।

अगर टीम रिकॉर्ड की बात करें तो एक पारी में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड सर्बिया के नाम रहा जिन्होंने पहले मैच में तुर्की के खिलाफ 181/8 के नाम रहा।

Edited by Rahul
Be the first one to comment