चेक रिपब्लिक में 10 और 11 जून को सेंट्रल यूरोप कप 2023 (Central Europe Cup) के तीन मुकाबले खेले गए, जिसमें मेजबान चेक रिपब्लिक ने हंगरी की टीम को 3-0 से हराया। हालाँकि सीरीज के तीनों मैच काफी रोमांचक रहे लेकिन हंगरी की टीम एक भी जीत हासिल नहीं कर सकी। चेक रिपब्लिक ने हंगरी को पहले मैच में 9 रन, दूसरे मैच में सुपर ओवर में और तीसरे मैच में तीन विकेट से हराया।
10 जून को पहले मैच में चेक रिपब्लिक ने पहले खेलते हुए 128 रन बनाये, जिसके जवाब में हंगरी की टीम 119/7 का स्कोर ही बना सकी। अभिषेक खतरपाल (22 गेंद 21* एवं 3/19) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
11 जून को दूसरे मैच में चेक रिपब्लिक ने पहले खेलते हुए 169/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में हंगरी की टीम भी 19.3 ओवर में 169 रन बनाकर ही ऑल आउट हुई। इसके बाद सुपर ओवर में हंगरी के 6/1 के जवाब में चेक रिपब्लिक ने दो गेंदों में ही जीत हासिल कर ली। अरुण अशोकन (29 गेंद 30 एवं 2/24) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
11 जून को ही तीसरे मैच में हंगरी ने पहले खेलते हुए 138 रन बनाये, जिसके जवाब में चेक रिपब्लिक ने 18.1 ओवर में सात विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। सुदेश विक्रमशेकरा (1/13 & 39 गेंद 65) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
सीरीज में चेक रिपब्लिक के पारस खारी ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए, वहीं पारी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड सुदेश विक्रमशेकरा (65) के नाम रहा। गेंदबाजी में चेक रिपब्लिक के अरुण अशोकन और साज़िब भुइयां ने सबसे ज्यादा 6-6 विकेट लिए, वहीं पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड चेक रिपब्लिक के अब्दुल फरहाद (4/19) के नाम रहा।