Chetan Sharma Sting Operation: भारतीय टीम के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा के स्टिंग ऑपरेशन से मचा हड़कंप, जानिये अहम खुलासे 

चेतन शर्मा - मुख्य चयनकर्ता, बीसीसीआई (फोटो - ट्विटर)
चेतन शर्मा - मुख्य चयनकर्ता, बीसीसीआई (फोटो - ट्विटर)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है, और इस बोर्ड में चयन समिति के चेयरमैन पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) हैं। शर्मा ने भारतीय क्रिकेट के बारे में कुछ ऐसे खुलासे किए हैं, जिसने पूरी दुनिया के क्रिकेट फैन्स को हैरान कर दिया है। दरअसल, चेतन शर्मा का एक स्टिंग ऑपरेशन हुआ और उसमें उन्होंने कुछ बड़े खुलासे किये हैं।

Ad

मंगलवार को ज़ी मीडिया ने चेतन शर्मा का एक स्टिंग ऑपरेशन किया, जिसमें उन्होंने गांगुली-कोहली विवाद, टीम में खिलाड़ियों का सिलेक्शन, और फेक फिटनेस सर्टिफिकेट समेत कई चीजों के बार में अहम खुलासे किये। आइए हम आपको भारतीय क्रिकेट चयन समिति के मुखिया द्वारा किए गए खुलासों के बारे में बताते हैं।

खिलाड़ियों की फेक फिटनेस पर हुआ खुलासा

चेतन शर्मा ने बताया कि भारतीय क्रिकेट में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो इंजेक्शन लेकर फिट होते हैं और मैच खेलते हैं। उन्होंने कहा,

खिलाड़ियों की फिटनेस 80-85 प्रतिशत होती है, लेकिन फिर भी वह पेशेवर क्रिकेट खेलने के लिए इंजेक्शन लेते हैं और 100% फिट हो जाते हैं। वे पेन किलर नहीं होते, बल्कि इन इंजेक्शन में ऐसी दवा मिली होती है, जिसे डोप टेस्ट में पकड़ा नहीं जा सकता। इंजेक्शन लेकर नकली फिटनेस सर्टिफिकेट लेने वाले खिलाड़ियों के पास बाहर भी डॉक्टर होते हैं।

गांगुली-विराट के बीच कप्तानी का विवाद

विराट कोहली की कप्तानी और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के साथ हुए विवाद के बारे में भी चेतन शर्मा ने अहम बातें बताई। उन्होंने कहा,

विराट कोहली को ऐसा लगता था कि उनकी कप्तानी सौरव गांगुली की वजह से गई, लेकिन ऐसा नहीं था। उस वक्त सिलेक्शन कमेटी की वीडियो क्रॉफ्रेंसिंग मीटिंग में कई लोग थे और तब गागुंली ने कोहली से कप्तानी के बारे में कहा था कि फैसले को लेकर एक बार फिर सोच लो। मुझे लगता है कि कोहली ने सौरव की बात सुनी नहीं।

विराट-रोहित के बीच दरार का खुलासा

चेतन शर्मा ने विराट और रोहित के बीच मतभेद के बारे में भी बात की और कहा,

उन दोनों के बीच निश्चित तौर पर अहंकार की टक्कर है, लेकिन कोई दरार नहीं है। उदाहरण के लिए आप अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र को देख सकते हैं, जो पहले महान सुपरस्टार्स थे। जैसे उन दोनों के बीच की स्थिति थी, ठीक वैसी ही विराट और रोहित के बीच में भी है।

हालांकि, इसके बाद उन्होंने कहा,

इन दोनों खिलाड़ियों ने हमेशा एक-दूसरे का साथ दिया है और ये सभी दरार की ख़बरें सिर्फ मीडिया द्वारा लगाए गए कयास हैं।

विराट-रोहित के टी20 भविष्य पर हुआ खुलासा

टी20 फॉर्मेट में कप्तानी के बारे में बात करते हुए चेतन शर्मा ने बताया,

टी20 में विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम, शुभमन गिल को मौका देने के लिए दिया गया था। हार्दिक पांड्या को लंबे वक्त के लिए कप्तान बनाया जा सकता है और रोहित शर्मा टी20 सेटअप का हिस्सा ज्यादा दिनों तक नहीं रहेंगे।

जसप्रीत बुमराह के बारे में खुलासा

इन सबके अलावा चेतन शर्मा ने जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी को लेकर भी एक खुलासा किया है। मुख्य चयनकर्ता ने दावा करते हुए कहा,

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान अपनी चोट को छिपाया था। वह एक फिट खिलाड़ी के रूप में आए थे, लेकिन सीरीज के दूसरे मैच से पहले, बुमराह का दर्द बढ़ गया था, और उन्होंने इसे सिर्फ टी20 विश्व कप 2022 टीम में रहने के लिए छुपाया था। उसके बाद उन्होंने फिट ना होने के बाद भी जबरदस्ती तीसरा मैच खेला और वह अभी तक भी फिट नहीं हो पाए हैं।

वनडे क्रिकेट में किसके करियर पर लटकी तलवार

चेतन शर्मा ने आगे बताया,

इशान किशन के बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक और शुभमन गिल की वाइट बॉल क्रिकेट में शानदार फॉर्म ने संजू सैमसन, केएल राहुल और शिखर धवन के करियर को खतरे में डाल दिया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications