एशिया कप (Asia Cup 2023) का घमासान जारी है अब तक टूर्नामेंट में चार मुकाबले खेले जा चुके हैं। टीम इंडिया (Indian Cricket Team) ने इसमें अब तक एक ही मैच पाकिस्तान के विरुद्ध खेला है जिसका बारिश की वजह से नतीजा नहीं निकल पाया था। टूर्नामेंट में आज भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला नेपाल (IND vs NEP) के विरुद्ध खेलने उतरेगी। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के घर एक बड़ी खुशखबरी ने दस्तक दी है।
दरअसल, बुमराह पिता बन गए हैं उनकी पत्नी संजाना गणेशन (Sanjana Ganesan) ने एक बेटे को जन्म दिया है। 4 सितम्बर, सोमवार को बुमराह ने एक सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट को साझा करते हुए ये जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर किया, जिसके बाद से उनके साथी खिलाड़ी और फैंस उन्हें बधाईयां दे रहे हैं।
बुमराह के पिता बनने के बाद ट्विटर पर फैंस दे रहे हैं जमकर बधाईयां:
(जस्सी और संजना को बधाई। जेठालाल के बाद अंगद जसप्रीत बुमराह मुंबई नाइट राइडर्स के दूसरे आधिकारिक समर्थक हैं।)
(जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन को बहुत-बहुत बधाई। उम्मीद है कि जूनियर बुमराह इस साल अपने पिता को विश्व कप जीतते हुए देखेंगे।)
(जसप्रीत बुमराह और उनके परिवार को बहुत-बहुत बधाई।)
(जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन को उनके बच्चे अंगद जसप्रीत बुमराह के जन्म पर बधाई।)
(बेटे अंगद के लिए जसप्रीत बुमराह और संजना को बधाई। कुछ वर्षों के बाद अंगद।)
(जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन को बेटा होने पर बधाई। उन्होंने उसका नाम अंगद रखा है।)
(भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन को बच्चे के जन्म पर बधाई।)
(परिवार में नए सदस्य के आने पर जसप्रीत बुमराह और संजना को बधाई। यह डिलीवरी सबसे कीमती डिलीवरी होगी जिसमें बुमराह शामिल थे।)
(यह खुशी की खबर है कि जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन अब माता-पिता बन गए और उन्होंने उसका नाम 'अंगद' रखा है। दोनों को बधाई।)
(अंगद जसप्रीत बुमराह। स्वागत है नन्हें फरिश्ते।)