कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2023) का 9वां मुकाबला सेंट लूसिया किंग्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले के दौरान एक हैरान कर देने वाला वाकया देखने को मिला। लूसिया किंग्स के सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स (Johnson Charles) गेंद से बुरी तरह से चोटिल होने से बाल-बाल बचे। एक गेंद उनके लिए जानलेवा साबित हो सकती थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है।
दरअसल, मुकाबले में लूसिया की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। इस दौरान चार्ल्स ओपनिंग करने पहुंचे। ट्रिनबागो की तरफ से पारी का 12वां ओवर ड्वेन ब्रावो फेंकने आए थे। इस ओवर की चौथी गेंद ब्रावो ने लो फुलटॉस डाली जिस पर चार्ल्स ने फाइन लेग पर स्कूप शॉट खेलने का प्रयास किया था, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए।
ब्रावो की गेंद बल्ले पर लगी और सीधा जॉनसन चार्ल्स के हेलमेट को हवा में उड़ा ले गई। शॉट खेलते वक्त बल्लेबाज अपना संतुलन खो बैठे थे। जब उनका हेलमेट स्टंप्स पर गिरने लगा तो उन्होंने अपने पैर की मदद से उसे स्टंप्स में लगने से बचा लिया और वह आउट होने से भी मुश्किल से बचे।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि इस मुकाबले में फाफ डू प्लेसी की अगुवाई वाली लूसिया किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 167 रन बनाये थे। किंग्स की ओर से डू प्लेसी ने 36 गेंदों में 57 रनों की शानदार पारी खेली थी जिसमें 8 चौके और एक छक्का शामिल रहा था। जवाबी पारी में नाइट राइडर्स की टीम 14.5 ओवरों में महज 113 रनों पर ढेर हो गई थी और किंग्स ने 54 रनों से जीत दर्ज की थी।
बता दें कि लूसिया किंग्स की टीम 5 मैच खेल चुकी है जिसमें से उन्हें दो में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि दो मैचों का नतीजा नहीं निकला था। छह अंकों के साथ मौजूदा समय में ये टीम अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है।