सैंट किट्स के वॉर्नर पार्क में कल खेले गए दूसरे कैरिबियाई प्रीमियर लीग (CPL 2023) के मुकाबले में त्रिनिबगो नाइट राइडर्स ने सैंट किट्स और नेविस पेट्रियट्स के खिलाफ धमाकेदार जीत अर्जित की है। त्रिनिबगो नाइट राइडर्स की जीत के हीरो दिग्गज बल्लेबाज किरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल और निकोलस पूरन रहे, जिन्होंने जबरदस्त छक्कों की बदौलत अपनी टीम को 17 गेंद पहले जीत दिला दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए सैंट किट्स ने 20 ओवर में 178/5 का स्कोर खड़ा किया और इस लक्ष्य को नाइट राइडर्स ने 17.1 ओवर में प्राप्त कर लिया।
त्रिनिबगो के कप्तान किरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। नेविस पेट्रियट्स के सलामी बल्लेबाजों ने अपनी टीम को ठोस शुरुआत दी। आंद्रे फ्लेचर ने 17 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 32 रन बनाये तो एविन लुईस ने 10 रनों की छोटी पारी खेली। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये जोशुआ डी सिल्वा ने 18 व ज्यद गूली ने 11 रन बनाये लेकिन मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आये शेफरेन रदरफोर्ड ने 38 गेंदों पर जबरदस्त अर्धशतक जमाया और 4 चौको व 5 छक्कों की बदौलत 62 रन जड़ दिए। उनका साथ कोर्बिन बोश ने दिया जिन्होंने 30 रनों की अहम पारी खेली। नाइट राइडर्स के लिए सुनील नरेन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए तो ड्वेन ब्रावो ने 2 सफलता प्राप्त की।
नेविस पेट्रियट्स द्वारा दिए गए मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी त्रिनिबगो टीम को शुरुआत में चडविक वॉल्टन और मार्टिन गप्टिल के रूप में बड़े झटके लगे। लेकिन उसके बाद निकोलस पूरन ने लोर्कान टकर के साथ मिलकर 73 रन जोड़े। निकोलस पूरन ने 32 गेंदों पर 61 रन बनाये तो टकर ने 36 रनों की अहम पारी खेली। अंत में कप्तान पोलार्ड ने आंद्रे रसेल के साथ मिलकर मैच को 17 गेंद पहले खत्म कर दिया। पोलार्ड ने 16 गेंदों पर 5 छक्कों की बदौलत 37 रन बनाये तो रसेल ने 8 गेंदों पर 23 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। पोलार्ड ने एक ही ओवर में इजहारउलहक नवीद के खिलाफ 4 गगनचुम्बी छक्के लगाये और अपनी टीम को जीत दिलाई।