कैरिबियन प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League) की टीम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) ने 2023 (CPL 2023) सीजन के लिए अपने कुछ बड़े खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है। इनमें कप्तान किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के साथ-साथ आंद्रे रसेल (Andre Russell), सुनील नरेन (Sunil Narine) और निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) का नाम भी शामिल है। इसके अलावा अकील होसेन (Akeal Hosein) और जेडेन सील्स (Jayden Seales) को भी रिटेन किया है। पिछले महीने टीकेआर (TKR) ने घोषणा की थी कि ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) सीपीएल 2023 से पहले फ्रेंचाइजी में वापसी करेंगे।
सीपीएल 2023 की तैयारियों में जुटे टीकेआर के मुख्य कोच
इस मौके पर ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के मुख्य कोच फिल सिमंस ने कहा, "हम पिछले साल के टीकेआर टीम से अधिकांश कैरेबियाई खिलाड़ियों को रिटेन करके काफी खुश हैं।\
"ड्वेन ब्रावो की वापसी के साथ-साथ किरोन पोलार्ड, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और निकोलस पूरन का अनुभव हमारे स्क्वॉड को काफी मजबूत बनाता है। अकील होसेन, जेडेन सील्स और मार्क डेयल के रूप में हमारे पास बेहतरीन युवा प्रतिभाएं भी हैं।"
विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए टीकेआर के मुख्य कोच फिल सिमंस ने कहा कि,
"2022 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के पास विदेशी कॉन्ट्रैक्ट के रूप में महीश तीक्ष्णा और कॉलिन मुनरो जैसे खिलाड़ी मौजूद थे। वो इस साल भी हमारी टीम का हिस्सा रहेंगे या नहीं, इसका पता विदेशी कॉन्ट्रैक्ट और ड्राफ्ट पिक्स के दौरान चलेगा, जिसकी घोषणा जून के अंत में की जाएगी। इसके अलावा अन्य विदेशी खिलाड़ियों का भी हम इंतजार कर रहे हैं और उम्मीद है कि सीपीएल 2023 के लिए हम टीकेआर को एक मजबूत टीम बनाएंगे।"
आपको बता दें कि सीपीएल 2022 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की स्थिति अच्छी नहीं रही थी। पिछले साल के सीजन में यह टीम अंक तालिका में सबसे नीचे रही थी। इस साल उनके सीजन की शुरुआत 19 अगस्त को सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ होगी। अब देखना होगा कि सितारों से भरी यह टीम इस साल कैसा प्रदर्शन करती है।