कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) के पुरुष और महिला इवेंट में 2023 संस्करण से नए ओवर गति नियम लागू होंगे। थर्ड अंपायर समय पर निगरानी रखेंगे और विभिन्न समय पर खिलाड़ियों को ओवर गति स्तर की जानकारी मुहैया कराएंगे।
थर्ड अंपायर या तो मैदानी अंपायर द्वारा टीमों को बताएंगे कि वो तय समय के हिसाब से गेंदबाजी कर रहे हैं या नहीं या फिर बड़ी स्क्रीन पर ग्राफिक्स का उपयोग करेंगे। हालांकि, गेंदबाजी टीम को कुछ राहत भी मिलेगी। अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हुआ या फिर डीआरएस में ज्यादा समय बर्बाद हुआ तो ऐसे में समय को एडजस्ट किया जाएगा और उन पर कोई पेनल्टी नहीं लगेगी।
ध्यान दिला दें कि एक पारी में 20 ओवर पूरे करने की सीमा 85 मिनट रहेगी। मगर आखिरी के चार ओवर में करीब से नजर रखी जाएगी। इन तीन बातों का विशेष ख्याल रखना होगा।
1) 72 मिनट और 15 सेकंड तक 17वां ओवर पूरा करने की जरुरत है। अगर ऐसा नहीं होता तो फिर 18वें ओवर की शुरुआत में एक फील्डर को 30 यार्ड घेरे के अंदर तैनात करना होगा। इसका मतलब है कि 18वें ओवर में कुछ पांच खिलाड़ी 30 यार्ड के घेरे के अंदर मौजूद रहेंगे।
2) अगर पारी के दौरान 76 मिनट और 30 सेकंड के समय में 18वां ओवर खत्म नहीं होता है तो फिर 19वां ओवर शुरू होने से पहले 30 यार्ड के घेरे के अंदर दो अतिरिक्त फील्डर्स को तैनात किया जाएगा। इसका मतलब है कि 30 यार्ड के घेरे में कुल 6 खिलाड़ी तैनात रहेंगे।
3) एक पारी के अंतर्गत 80 मिनट और 45 सेकंड के समय में अगर 19वां ओवर पूरा न हो तो 20 ओवर की शुरुआत से पहले एक फील्डर को मैदान के बाहर कर दिया जाएगा जबकि छह फील्डर 30 यार्ड के घेरे के अंदर तैनात रहेंगे। फील्डिंग टीम का कप्तान चुनेगा कि किस फील्डर को बाहर बैठाना है।
इस दौरान बल्लेबाजी टीम को भी नुकसान भुगतना पड़ सकता है। समय बर्बाद करने के लिए एक चेतावनी के बाद अगर बल्लेबाजी टीम गलती दोहराएगी तो हर बार उस पर पांच रन की पेनल्टी लगेगी।
सीपीएल के ऑपरेशंस डायरेक्टर माइकल हॉल ने कहा, 'हम निराश हैं कि हर साल टी20 मैच बड़े होते जा रहे हैं। हमें इसे नियंत्रित करने की जरुरत है। हमें उम्मीद है कि इन पेनल्टी की जरुरत नहीं पड़े, लेकिन हमारा मानना है कि इसे लागू करना जरूरी है।'