प्रमुख क्रिकेट एसोसिएशन ने पुरुष और महिला खिलाड़ियों को दिया बेहतरीन तोहफा, IPL के तर्ज पर खेली जाएगी लीग

(Photo Courtesy: Twitter)
(Photo Courtesy: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के भरपूर रोमांच के बीच बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) ने बड़ा फैसला किया है। दरअसल, आईपीएल के तर्ज पर बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने बंगाल प्रो टी20 लीग का आयोजन करने का फैसला किया है। इस लीग में सिर्फ राज्य के महिला और पुरुष खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे। बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा इसका आयोजन जून में होगा। इस लीग का पहला सीजन 21 दिन का होगा जिसमें आठ पुरुष और महिला टीम हिस्सा लेंगी।

Ad

बंगाल प्रो टी20 लीग में आईपीएल की तरह ही खेला जाएगा। जिसमें आईपीएल के नियम लागू होंगे। हालांकि राज्य के बाहर के खिलाड़ियों और कोच को इस लीग में हिस्सा बनने की स्वीकृति नहीं होगी। इसकी जानकारी बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने दी है।

मीडिया से बात करते हुए स्नेहाशीष गांगुली ने बताया कि ‘सभी आठ टीमें फ्रेंचाइजी आधारित होगी जो पहली बार होगा। हमने अभी तक फ्रेंचाइजी को अंतिम रूप नहीं दिया है। इसकी घोषणा बाद में की जाएगी। हर टीमें पूरी तरह से फ्रेंचाइजी के स्वामित्व में होगी और सभी खिलाड़ियों को वेतन सीमा के अनुसार पैसे दिए जाएंगे। बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन इस लीग का कोई भी खर्च नहीं उठाएगा।’

स्नेहाशीष गांगुली ने आगे कहा कि ‘हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि यह लीग उत्कृष्टता के मानक स्थापित करें और पश्चिम बंगाल के सभी जगहों से उभरती प्रतिभाओं को पेशवर स्तर पर क्रिकेट खेलने के लिए आवश्यक अनुभव और अवसर प्रदान करें। हम पिछले कुछ समय से इस तरह की लीग शुरू करने का मन बनाया था। भारत और विदेशों में इसी तरह की लीगों का गहन अध्ययन करने के बाद हम इस साल बंगाल प्रो टी20 लीग लॉन्च करने को तैयार हैं।’

बंगाल में पहली बार आयोजित होने वाली इस लीग में कुल 31 मैच खेले जाएंगे। जिसमे लीग और नॉकआउट के मुकाबले होंगे। लीग में ईडन गार्डन्स पुरुषों के टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा जबकि जाधवपुर यूनिवर्सिटी ग्राउंट महिलाओं के टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications