भारत में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का क्रेज सातवें आसमान पर है। रणजी ट्रॉफी के इस सीजन के बीच बंगाल क्रिकेट टीम से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, बंगाल टीम के स्टार आलराउंडर शाहबाज अहमद अपने रवैये के कारण इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, चोट के बाद नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहे शाहबाज बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के साथ संपर्क में नहीं हैं।
स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए सूत्रों ने बताया कि, ‘शाहबाज अहमद बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के किसी भी अधिकारी का फोन नहीं उठा रहे हैं। चाहे वह बोर्ड के अध्यक्ष हो, कोचिंग स्टॉफ हो या उनके टीम के कोई साथी खिलाड़ी। किसी का भी शाहबाज अहमद के साथ फिलहाल कोई संपर्क नहीं है। शाहबाज अहमद को रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में बंगाल के कैंप में जल्द से जल्द जुड़ना था लेकिन वह अभी तक टीम में शामिल नहीं हुए हैं।' शाहबाज के नहीं जुड़े के बाद सीएबी के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। जिसके बाद माना जा रहा है कि यह स्टार आलराउंडर रणजी ट्रॉफी के इस पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं।
स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ खास बातचीत में बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने शाहबाज को लेकर कहा कि, ‘मुझे नहीं पता कि उसके साथ क्या हो रहा है। मैंने उन्हें फोन किया था लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। मैंने इसकी रिपोर्ट के साथ कुछ प्रश्न एनसीए को भी लिखा है। हम भी क्रिकेटर हैं और हमें पता है कि कौन सी चोट ठीक होने में कितना वक्त लगता है। आज शाहबाज जो कुछ भी हैं वह बंगाल की वजह से है और जब बंगाल को उनकी जरूरत होगी तो उन्हें वहां होना चाहिए।’
कैब अध्यक्ष के अलावा बंगाल टीम के सहायक कोच सौराशीष लाहिड़ी ने इस पर बयान देते हुए कहा कि ‘यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। हममे से कोई भी उसके बारे में कुछ नहीं जानता है। कैब अध्यक्ष ने भी उन्हें फोन किया था पर उन्होंने उसका जवाब भी नहीं दिया। मुझे नहीं पता कि वह ऐसा क्यों कर रहे हैं।’