क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने केन्द्रीय अनुबंध की लिस्ट की घोषणा कर दी है। महिला कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों की लिस्ट अब 15 से 18 कर दी गई है और उनके वेतन में भी 25% का इजाफा किया गया है। इस लिस्ट में 3 खिलाड़ियों को पहली बार कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया गया है, जिसमें किम गार्थ, हीथर ग्राहम और फिबी लीचफील्ड का नाम शामिल है।
राष्ट्रीय चयनकर्ता शॉन फ्लेगलर ने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'किम गार्थ और हीथर ग्राहम ने पिछले 12 महीनों से घरेलू क्रिकेट में उम्दा प्रदर्शन किया है और यह दोनों खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल होने के हक़दार थे। फिबी लीचफील्ड एक उभरती हुई युवा खिलाड़ी हैं जिसको लेकर हमें लगता है कि उनका भविष्य उज्जवल है। उनकी तकनीक बेहतरीन है और हमें पूरा भरोसा है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी इसकी छाप छोड़ेंगी।'
हीथर ग्राहम और आयरलैंड के लिए खेल चुकी किम गार्थ हाल ही में उस ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थी जिसने दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुए टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था। इसके अलावा लीचफील्ड को भी इस साल होने वाली महिला एशेज के लिए चुना गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में 17 महिला खिलाड़ियों को जगह दी है। ऑस्ट्रेलिया टीम की धाकड़ बल्लेबाज ग्रेस हैरिस को इस लिस्ट में अपग्रेड मिला है। क्योंकि हाल ही में उनका प्रदर्शन राष्ट्रीय टीम के लिए बेहतरीन रहा है।
इस लिस्ट से रेचल हेंस और निकोला कैरी को ड्रॉप कर दिया गया है। रेचल हेंस ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, तो निकोला कैरी को इस लिस्ट से बाहर कर दिया गया है।
2023-24 के लिए ऑस्ट्रेलिया की केंद्रीय अनुबंधित सूची:
मेग लैनिंग, एलिसा हीली, बेथ मूनी, एलिस पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, जेस जोनासेन, डार्सी ब्राउन, एश्ले गार्डनर, किम गर्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, एलाना किंग, फिबी लीचफील्ड, मेगन शुट , एनाबेल सदरलैंड, तायला व्लामिनेक, जॉर्जिया वेयरहम।