CSK के दिग्गज बल्लेबाज ने महिला क्रिकेटर से की शादी, साझा की खूबसूरत तस्वीरें

Photo courtesy: Ruturaj Gaikwad Instagram
Photo courtesy: Ruturaj Gaikwad Instagram

भारतीय क्रिकेट टीम और चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikawad) शनिवार को साथ शादी के बंधन में बंध गए। उन्होंने लम्बे समय से उनकी गर्लफ्रेंड रही उत्कर्षा पवार के साथ शादी रचाई। इस खास मौके की खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आई हैं जो फैंस को काफी पसंद आ रहीं हैं और सोशल मीडिया पर इस समय खूब वायरल हो रही हैं।

Ad

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले गायकवाड़ ने टीम को 5वां खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। सीजन के खत्म होने के बाद इस युवा सलामी बल्लेबाज को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में भारतीय टीम में शामिल होना था। लेकिन, शादी की तारीख तय होते ही उन्होंने इस मैच से हटने का निर्णय लिया और उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल किया गया।

ऋतुराज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में यह कपल काफी प्यारा लग रहा है। इस दौरान उनकी वरमाला से लेकर शादी की अन्य रस्मों की तस्वीरें ऋतुराज ने साझा की हैं।

Ad

फैंस ऋतुराज के इस पोस्ट पर जमकर अपना प्यार बरसा रहे हैं और वो इस नए जोड़े को शुभकामनाएं भी दे रे हैं। शिखर धवन, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर जैसे कई क्रिकेटर्स ने इस पोस्ट पर कमेंट कर दोनों को बधाई दी है। वहीं फैंस का भी कहना है कि वो इन दोनों को साथ में देखकर काफी खुश हैं, दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे हैं और वो चाहते हैं कि उनका शादीशुदा सफर खूबसूरत रहे।

बता दें, गायकवाड़ की तरह ही उत्कर्षा भी महाराष्ट्र के एक क्रिकेटर हैं। वह हाल ही में ऋतुराज के साथ अहमदाबाद में फाइनल मैच में देखी गई थीं। सीएसके के ट्रॉफी उठाते समय उन्हें ऋतुराज के साथ सेलिब्रेट करते हुए भी देखा गया था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications