आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले तुषार देशपांडे ने सगाई कर ली है। तुषार ने अपनी स्कूल फ्रेंड नाभा गदमवार के साथ सगाई की है। नाभा और तुषार बचपन के दोस्त हैं। तुषार की लव स्टोरी की शुरुआत स्कूल के दिनों से ही हो गई थी। वह स्कूल के टाइम से ही नाभा को पसंद करते थे। तुषार ने अपनी सगाई की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर खुद इंगेज होने की जानकारी सबके साथ शेयर की है।गेंद के ऊपर सगाई की अंगूठी लिए नजर आए तुषार और नाभाचेन्नई सुपर किंग्स के स्टार युवा तेज गेंदबाज तुषार पांडे ने अपनी सगाई की खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों में तुषार और नाभी काफी सुंदर नजर आ रहे हैं। फोटोज में तुषार जहां शेरवानी पहने हुए दिख रहे हैं तो वहीं उनकी मंगेतर नाभा मराठी स्टाइल साड़ी में नजर आ रही हैं। दोनों ने एक साथ कई शानदार तस्वीरें भी क्लिक करवाई है। तुषार ने जो तस्वीर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है। इन तस्वीरों में वह और उनकी मंगेतर क्रिकेट की रेड बॉल को अपने हाथों में लिए नजर आ रहे हैं। वहीं गेंद की सीम पर अंगूठी रखी हुई नजर आ रही है। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि तुषार ने आईपीएल 2023 में अपने गेंदबाजी से कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस सीजन 16 मैच में 21 विकेट अपने नाम किया था। खासतौर पर इस सीजन चेन्नई की टीम मुश्किल में जब भी नजर आई तुषार ने अपनी गेंदबाजी से विकेट लेकर टीम को मुश्किलों से निकाला था। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में तुषार ने जमकर अपनी चमक बिखेरी। उनके शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने की भी मांग होने लगी है। गौरतलब है कि आईपीएल 2023 का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम किया था। चेन्नई ने फाइनल मुकाबले में गुजरात को मात दी थी।