आईपीएल (IPL 2024) के 17वें के लिए मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को होना है। ऑक्शन से पहले 26 नवंबर तक बीसीसीसाई ने सभी फ्रेंचाइजियों को अपने रिटेन और रिलीज़ किये गए खिलाड़ियों की लिस्ट देने को कहा था। ऑक्शन से पहले अभी भी फ्रेंचाइजियां दूसरी टीमों के खिलाड़ियों को ज्यादा पैसों का लालच देकर अपनी टीम में शामिल होने का ऑफर दे रही हैं।
हालाँकि, इसके लिए गुप्त तरीकों से खिलाड़ियों को सम्पर्क किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाह है कि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) को भी एक अन्य फ्रेंचाइजी द्वारा सम्पर्क किया गया है। इन अफवाहों के बीच उन्होंने एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर किया जो चर्चा में हैं।
श्रीलंका के 20 वर्षीय ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की जिसमें वह एक अन्य व्यक्ति के साथ नजर आ रहे हैं और उन्होंने कैप्शन में लिखा,
पैसे से कभी भी वफादारी नहीं खरीदी जा सकती।
बता दें कि सीएसके ने पथिराना को आईपीएल के 17वें सीजन के लिए रिटेन किया है। 16वें सीजन में उन्होंने 12 मैचों में 8 के इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए 19 विकेट हासिल किये थे। धोनी की कप्तानी में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। यही वजह है कि चेन्नई ने उन्हें अपने साथ बरकरार रखा है।
वर्ल्ड कप 2023 में पथिराना का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। कन्धें की चोट से पहले उन्होंने टूर्नामेंट में दो मैच खेले थे, जिसमें उन्हें दो ही विकेट प्राप्त हुए थे। हालाँकि, एशिया कप 2023 में उन्होंने डेथ ओवरों में शानदर गेंदबाजी की और इवेंट में खेले छह मैचों में 11 विकेट झटके थे।
गौरतलब है कि चेन्नई ने आईपीएल 2023 में फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराकर अपना पांचवां ख़िताब जीता था। आईपीएल 2024 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन के लिए चेन्नई के पास 31 करोड़ 40 लाख रूपये शेष बचे हैं। चेन्नई की टीम की छह स्लॉट खाली हैं। वे तीन भारतीय और इतने ही विदेशी खिलाड़ी खरीद सकते हैं।