CWC 2023 : 'अद्भुत देश'- डेविड बेकहम ने वापस लौटने पर भारत के लिए लिखी दिल छूने वाली बातें

Neeraj
Photo Courtesy: David Beckham Instagram Snapshots
Photo Courtesy: David Beckham Instagram Snapshots

इंग्लैंड की फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान डेविड बेकहम (David Beckham) पिछले दिनों भारत के दौरे पर थे। अपनी तीन दिनों की इस यात्रा में उन्होंने भारत के कई शहरों का दौरा किया और उन्हें यहाँ की संस्कृति और लोगों से काफी कुछ नया सीखने को मिला। इसके साथ बेकहम ने वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के पहले सेमीफाइनल मैच का भी स्टेडियम में बैठकर लुत्फ़ उठाया था। अब इंग्लैंड वापस लौटने के बाद दिग्गज फुटबॉलर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने अपनी भारत यात्रा के कुछ दृश्य वीडियो के जरिये दिखाए हैं।

बता दें कि 48 वर्षीय पूर्व फुटबॉलर यूनिसेफ के वैश्विक राजदूत के रूप में भारत आये थे। इस दौरान उन्होंने बच्चों की भलाई से जुड़े कुछ कार्यक्रमों में शिकरत भी की और उनके साथ समय भी बिताया था। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भी बेकहम सचिन तेंदुलकर के साथ संस्था के वैश्विक राजदूत के तौर पर पहुंचे थे। तेंदुलकर भी 2005 से यूनिसेफ के साथ जुड़े हुए हैं।

शुक्रवार को डेविड बेकहम ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। इस वीडियो में उन्होंने अपनी भारत यात्रा की कुछ झलकियां दिखाई हैं। वीडियो में सबसे पहले वह कुछ छोटे बच्चों के साथ फुटबॉल खेलते नजर आये। इसके बाद उन्होंने क्रिकेट में भी हाथ आजमाया। फिर वह सचिन के साथ पहले सेमीफाइनल मुकाबले के रोमांच का आनंद उठाते दिखे। इस दौरान बेकहम ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से खास मुलाकात भी की थी और मैच के बाद कप्तान शर्मा के साथ अपनी जर्सी भी बदली थी। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा,

आख़िरकार इस अद्भुत देश का दौरा करना अविश्वसनीय है। यूनिसेफ के साथ स्थानीय समुदायों के बच्चों से मिलना काफी अच्छा रहा। साथ ही यूनिसेफ के वैश्विक राजदूत के रूप में सचिन तेंदुलकर के साथ क्रिकेट वर्ल्ड कप में भाग लेना बहुत ही खास दिन रहा है। मैं वापस आने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।

गौरतलब है कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान के भारत में भी चाहने वालों की संख्या कम नहीं है। बॉलीवुड स्टार्स से लेकर फैंस के बीच बेकहम को लेकर अलग तरह का क्रेज देखने को मिला था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now