वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के 13वें संस्करण का आयोजन भारत में हो रहा है। टूर्नामेंट के लीग मुकाबले खत्म होने को हैं और नॉकआउट मुकाबलों को लेकर भारतीय फैंस काफी उत्साहित हैं, क्योंकि मेजबान टीम भारत (Team India) ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सबसे पहले क्वालीफाई किया था। इससे पहले मेन इन ब्लू को नीदरलैंड्स (IND vs NED) के खिलाफ अपना अंतिम लीग मुकाबला खेलना है। उसी दिन भारत में दिवाली के त्योहार की भी धूम रहेगी। इस बीच आईसीसी (ICC) ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें इंग्लिश कमेंटेटर्स भारतवासियों को इस त्योहार की दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर सामने आये इस वीडियो में सबसे पहले भारत की पूर्व क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा नजर आईं। उन्होंने मिठाई को चखते हुए कहा, 'यह मिठाईयों को चखने का सबसे अच्छा समय होता है। इस बार अब वर्ल्ड कप के साथ दिवाली का जश्न मनाएंगे। दिवाली के लिए सभी को हार्दिक शुभकमनाएं।'
न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और फेमस कमेंटेटर साइमन डूल ने भी विश्वभर में दिवाली को सेलिब्रेट करने वालों को अपनी शुभकामनाएं दीं।'
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने कहा, 'भारत में यह त्योहारों का समय है। सभी भारतवासियों को ढेरों शुभकामनाएं।'
वहीं, इयान बिशप ने दिवाली की शुभकामनाएं तो दीं लेकिन वजन को कम करने के लिए वह डाइट फॉलो कर रहे हैं। इसी वजह से उन्होंने काफी आग्रह के बाद भी मिठाई नहीं खाई।
आप भी देखें यह वीडियो:
वर्ल्ड कप 2023 में इन चार टीमों के बीच खेले जायेंगे सेमीफाइनल मुकाबले
वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टक्कर होगी। यह मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। यह मैच 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है।