भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में धमाल जारी है। भारत ने अब तक इस वर्ल्ड कप में 6 मुकाबले खेले हैं इन सभी मैचों में टीम को शानदार जीत मिली है। टीम के विजयरथ को देखते हुए फैंस को पूरी उम्मीद है कि भारतीय टीम इस बार वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा करेगी। भारतीय टीम के लिए अब तक सबकुछ ठीक रहा है। हालांकि टीम के लिए एक समस्या श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का फॉर्म बना हुआ है।
श्रेयस अय्यर की शॉर्ट बॉल की कमजोरी फिर से सामने आई है। इंग्लैंड के खिलाफ भारत के आखिरी मुकाबले में भी अय्यर शॉर्ट गेंद पर आउट हुए थे। वहीं अब उनके इस कमजोरी पर पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि श्रेयस अय्यर शॉर्ट गेंद को लेकर ज्यादा सोच रहे हैं।
ए स्पोर्ट्स से बात करते हुए मिस्बाह उल हक ने कहा कि, 'तेज गेंदबाजी के खिलाफ श्रेयस अय्यर का औसत 19-20 के आसपास का है। अय्यर शॉर्ट गेंदों पर संघर्ष करते हैं। वहीं जब आपकी कमजोरी सबके सामने आती है तो सभी टीमें इसका फायदा उठाती हैं। अय्यर छोटी गेंद का अनुमान लगाते हैं और अक्सर उसपर पुल लगाने का प्रयास करते हैं पर सभी शॉर्ट गेंद पुल लगाने के लिए नहीं होती हैं। अय्यर शॉर्ट गेंद को लेकर ज्यादा सोच रहे हैं जो उनके लिए परेशानी बन रही है।'
मिस्बाह उल हक ने आगे कहा कि, 'हार्दिक पांड्या के फिट होकर टीम के साथ जल्द से जल्द जुड़ना चाहिए। मुझे लगता है कि केएल राहुल के लिए नंबर 5 की पोजिशन काफी देर हो जाएगी। वह एक शानदार बल्लेबाज हैं और उन्हें नंबर 4 पर ही बल्लेबाजी करनी चाहिए। जब हार्दिक पांड्या की वापसी होगी तो सूर्यकुमार यादव छठे और रविंद्र जडेजा 7वें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। ऐसे में हार्दिक के वापसी के बाद श्रेयस अय्यर का टीम में रहना मुश्किल हो जाएगा।'