वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का खुमार भारत में सिर चढ़कर बोल रहा है। यहां हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। खुद मेजबान भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का प्रदर्शन अब तक वर्ल्ड कप में कमाल का रहा है। टीम इंडिया ने अबतक वर्ल्ड कप में तीन मुकाबले खेले हैं। इन तीनों मुकाबले में भारतीय टीम को शानदार जीत मिली है। भारतीय टीम के इसी प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व भारतीय कप्तान अजहरुद्दीन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत के पास वर्ल्ड कप जीतने का सुनहरा मौका है।
एएनआई से बात करते हुए भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि, 'मैं भारतीय टीम को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। मुझे विश्वास है कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप के खिताब को अपने नाम करेगी। हमारे पास शानदार मौका है। हमारी टीम काफी अच्छी है। कप्तान शानदार तरीके से टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। उम्मीद पूरी है कि वर्ल्ड कप हम जीतेंगे।’ टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए अजहरुद्दीन ने भारतीय टीम पर पूरा भरोसा जताया है।
भारतीय टीम का प्रदर्शन वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले से शानदार रहा है। टीम ने पहले मुकाबले में खिताब के दावेदार मानी जा रही ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी थी। इसके बाद अगले मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को करारी शिकस्त दी थी। भारतीय टीम का जीत का सफर यही नहीं रुका और टीम इंडिया ने अपने तीसरे मुकाबले में अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को बुरी तरह से धोया था। पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ने कमाल का प्रदर्शन किया था।
भारत के इसी कमाल के प्रदर्शन को देखते हुए फैंस को पूरी उम्मीद है कि इस बार खिताब टीम इंडिया के नाम होगा। आपको बता दें कि भारतीय टीम को अब अपने चौथे मुकाबले में 19 अक्टूबर को बांग्लादेश से भिड़ना है। भारत और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला पुणे में खेला जाएगा।