CWC 2023: ‘वह सभी को प्रेरित करते हैं’, वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद पीएम मोदी की मुलाकात पर खेल मंत्री ने कही बड़ी बात

(Photo Courtesy: ANI Twitter)
(Photo Courtesy: ANI Twitter)

वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का खिताब भारतीय टीम (Indian Cricket Team) अपने नाम नहीं कर सकी। इस खिताब से एक कदम दूर यानि फाइनल मुकाबले में टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। पूरे टूर्नामेंट में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार 10 मैच जीते थे पर अपने जीत के इस सिलसिले को वह फाइनल में बनाकर नहीं रख सकी थी।

भारत के हार के बाद पूरी टीम काफी मायूस नजर आई थी। वहीं टीम को मायूस देख फाइनल मुकाबले देखने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सभी खिलाड़ियों से ड्रेसिंग रूम में जाकर खास मुलाकात की थी और उनका हौसला बढ़ाया था। पीएम के इसी मुलाकात पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सभी को प्रेरित करते हैं।

गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि ‘पीएम मोदी की यह सबसे बड़ी बात है कि वह खिलाड़ियों का मनोबल गिरने नहीं देते हैं। ये भारतीय टीम लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची पर एक मैच अच्छा नहीं रहा। वह मजबूत होकर वापस आएंगे और फिर से अच्छा प्रदर्शन करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी सभी को प्रेरित करते हैं यही कारण है कि भारत खेलों में इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। वह खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें प्रोत्साहित करते हैं।’

फाइनल में भारत को मिली हार के बात हतास भारतीय टीम के खिलाड़ियों से पीएम मोदी ने मुलाकात की थी जिसका वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि ‘आप लोगों ने लगातार 10 मैच जीते हैं। यह एक सामान्य हार है यह होता रहता है। कृप्या मुस्कुराएं, पूरा देश आपको देख रहा है। आप लोगों ने वास्तव में कड़ी मेहनत की है और असाधारण रूप से अच्छा खेला है। बस एक साथ रहें और एक-दूसरे को प्रेरित करते रहें। जब भी आप फ्री रहे और दिल्ली में हो तो आइए फिर मिलते हैं। मेरी तरफ से आप सभी आमंत्रित हैं।’

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now