बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) वर्तमान समय में टीम इंडिया (Team India) के प्रमुख स्पिनर हैं। इन दिनों चाइनामैन गेंदबाज वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। इस बीच अपने एक इंटरव्यू में कुलदीप ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि, मैंने अपने करियर की शुरुआत बतौर तेज गेंदबाज की थी।
28 वर्षीय गेंदबाज ने टूर्नामेंट में अब तक खेले पांच मैचों में 8 विकेट हासिल किये हैं। इस दौरान कुलदीप काफी किफायती भी रहे हैं। इवेंट में आगे भी बाएं हाथ के गेंदबाज से टीम को इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है। वहीं, इस बीच आईसीसी ने उनका एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। वीडियो की शुरुआत में उन्होंने बताया,
करियर की शुरुआत में वसीम अकरम मेरे आइडल हुआ करते थे और उन्हीं को देखकर मैं तेज गेंदबाजी किया करता था। इसके बाद मेरे कोच ने मुझे स्पिन गेंदबाज में बदल दिया। उस दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज काफी कम हुआ करते थे, जिन्हें मैं देखकर कुछ सीख पाता। ब्रैड हॉग थे तब लेकिन उनका एक्शन जिस तरह का था, उससे मेरा एक्शन मेल नहीं खाता था जैसा कि मेरे कोच चाहते थे।
उनको लगा शेन वॉर्न का एक्शन में पकड़ सकता हूँ। फिर मैंने उनके वीडियो देखकर उन्हें की तरह गेंदबाजी करना शुरू किया। अभी भी मुझे जब कोई दिक्कत या दुविधा अपनी गेंदबाजी नजर आती है, तो मैं उन्हीं के पुराने वीडियो और एक्शन गौर से देखता हूँ।
आप भी देखें यह वीडियो:
वहीं, टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन अब तक बेहद शानदार रहा है। भारतीय टीम इकलौती ऐसी टीम है जो इवेंट में अजेय रही है। टूर्नामेंट में रोहित शर्मा एंड कंपनी अपने छठे मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का सामना करेगी। यह मुकाबला 29 अक्टूबर को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जाना है।