भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में अपना सातवां मैच श्रीलंका (IND vs SL) से खेलेगी, जो 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। इसके लिए सोमवार, 30 अक्टूबर को भारतीय दल वहां पहुंचा। मुंबई पहुंचते ही कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वहां की प्रदूषित हवा को देखकर परेशान नजर आये, जिसे लेकर उन्होंने इंस्टा पर एक स्टोरी साझा की।
बता दें कि टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने सभी मैच अलग-अलग शहरों में खेल रही है। इस बार मेन इन ब्लू मुंबई में श्रीलंकाई टीम से टक्कर लेगी। लखनऊ से सभी खिलाड़ी स्पेशल फ्लाइट के जरिये मुंबई पहुंचे। इस दौरान हिटमैन ने प्लेन की खिड़की से तस्वीर क्लिक की, जिसके जरिये उन्होंने मुंबई की प्रदूषित हवा को दिखाने का प्रयास किया। भारतीय कप्तान ने तस्वीर को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की और कैप्शन में लिखा,
मुंबई, ये क्या होगा?
गौरतलब है कि मुंबई भारतीय कप्तान रोहित का होमटाउन है। अपने शहर में बढ़ रहे प्रदूषण की वजह से वह थोड़े चिंता में दिखे। एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद वह अपनी कार के जरिये अपने घर रवाना हो गए थे। वहीं, बाकी खिलाड़ी टीम बस में बैठकर अपने होटल पहुंचे।
36 वर्षीय रोहित पहली बार वर्ल्ड कप में अपने होमग्राउंड में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। उनके नेतृत्व में अब तक मेन इन ब्लू ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया ने अपने सभी छह मैच जीते हैं। रोहित शर्मा एंड कंपनी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में लगभग अपनी जगह पक्की कर चुकी है। इवेंट में अभी टीम इंडिया को तीन लीग मैच और खेलने हैं। फैंस को पूरी उम्मीद है कि टीम आगे भी इसी तरह का दमदार प्रदर्शन जारी रखेगी।
वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर एक नजर
दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा का वर्ल्ड कप में प्रदर्शन कमाल का रहा है। अब तक खेले छह मैचों में उन्होंने 66.33 की बेहतरीन औसत 398 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।