वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में टीम इंडिया (Indian Cricket Team) आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने सफर का आगाज कर रही है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस वर्ल्ड कप को जीतने के लिए भारतीय टीम प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वहीं इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने खास सलाह दी है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज तीनों तेज गेंदबाज को प्लेइंग 11 में खिलाना चाहिए।
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि, ‘मेरे अनुसार मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज कमाल की फॉर्म में हैं। अगर आपको आक्रमक अंदाज में गेंदबाजी करना है तो आपको इस अटैक के साथ उतरना चाहिए। आप जानते हैं कि आपको किन टीमों के साथ खेलना है। ऐसे मे टोन सेट करने के लिए आपको विकेट लेने होंगे। ऐसे में अगर आप आक्रमक गेंदबाजी चाहते हैं तो आपके पास यह अटैक होना चाहिए। चोट के कारण बुमराह कुछ समय तक बाहर रहे थे। पर हां उन्होंने शानदार वापसी की और मौके को भुनाया। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है और वह दिन व दिन बेहतर हो जा रहे हैं।’
आपको बता दें कि भारतीय टीम इस समय कमाल की फॉर्म में चल रही है। वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी। इस सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से पटखनी दी थी। वहीं इससे पहले एशिया कप 2023 में भी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। टीम इंडिया ने एशिया कप पर भी अपना कब्जा जमाया था। भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वर्ल्ड कप मैच में मोहम्मद शमी को प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया है और बुमराह और सिराज के साथ ही मैदान पर उतरी है।