CWC 2023: बांग्लादेश की मुश्किलें बढ़ी, वर्ल्ड कप के बीच स्टार बल्लेबाज लौटा स्वदेश

India Cricket WCup
लिटन दास

वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में बांग्लादेश का प्रदर्शन अब तक काफी खराब रहा है। टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट में 7 मुकाबले खेले हैं। जिसमें से 6 मुकाबले में टीम को पटखनी मिली है और टीम सिर्फ 1 मुकाबला जीत सकी है। अब बांग्लादेश को अपना अगला मुकाबला श्रीलंका से खेलना है। इस मैच से पहले एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जो टीम की चिंता बढ़ा सकती है। दरअसल, टीम के सलामी बल्लेबाज लिटन दास (Litton Das) पारिवारिक कारणों की वजह से स्वदेश लौट गए हैं।

द डेली स्टार से बात करते हुए बांग्लादेश टीम के मीडिया मैनेजर रबीद इमाम ने बताया कि, 'परिवार में इमरजेंसी के कारण लिटन दास को बांग्लादेश वापस लौटना पड़ा है। लिटन दास अब टीम के साथ ट्रेनिंग के लिए 3 नवंबर को दिल्ली में जुड़ेंगे।’

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह स्टार सलामी बांग्लादेशी बल्लेबाज की पत्नी देबोश्री विस्वास सोंचिता गर्भवती हैं और अपने पहले बच्चे को जन्म देने के लिए तैयार हैं। शुक्रवार को लिटन के वापस होने की जानकारी सामने आने के बाद उम्मीद यही है कि वह श्रीलंका के खिलाफ सोमवार को 6 नवंबर को होने वाले मैच में खेलेंगे। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच यह मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

लिटन दास का प्रदर्शन बल्ले से इस वर्ल्ड कप में अभी तक मिला जुला रहा है। उन्होंने अबतक इस टूर्नामेंट में 225 रन बनाए हैं। वह बांग्लादेश की ओर से वर्ल्ड कप में दो अर्धशतक भी लगा चुके हैं।

आपको बता दें कि बांग्लादेश की टीम इस वर्ल्ड कप की पहली टीम है जो बाहर हुई है। हालांकि अभी भी उनके पास चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहुंचने का मौका है। इसके लिए उन्हें अपने आने वाले दो मैच श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतना होगा। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बांग्लादेश की टीम आने वाले दोनों मुकाबले में कैसा प्रदर्शन करती है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now