भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का प्रदर्शन वर्ल्ड कप में अभी तक शानदार रहा है। टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक 7 मुकाबले खेले हैं। इन सभी मैचों में भारत को शानदार जीत मिली है। बीते गुरुवार को अपने आखिरी मुकाबले में भारत ने पड़ोसी मुल्क श्रीलंका को 302 रनों के बड़े अंतर से हराया था। इस मैच में भारत के शानदार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने गेंद से कहर बरपाते हुए 5 विकेट अपने नाम किये थे। वहीं इस शानदार गेंदबाजी के बाद मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच पारम म्हाम्ब्रे का इंटरव्यू लिया जिसका वीडियो सामने आया है।
मोहम्मद शमी ने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में एक बार फिर पंजा खोलते हुए 5 ओवर की गेंदबाजी की इस दौरान उन्होंने 1 मेडन और 18 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किये।
वहीं इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। जिसमें शमी गेंदबाजी कोच पारस से सवाल करते दिख रहे हैं। वीडियो में शमी ने पहले पारस से पूछा कि क्या आप तैयार हैं। जिसपर उन्होंने कहा कि ‘तैयार हैं भाई तैयार हैं। इतनी खुशी होती है जिस तरह से आप सभी गेंदबाजी कर रहे हैं। एक गेंदबाजी यूनिट के रूप में आप सब की गेंदबाजी देखने में बाहर से बहुत मजा आता है। पर जो बल्लेबाज आप सब के खिलाफ बल्लेबाजी करता है वह मुझे महसूस नहीं करना है मुझे ऐसे ही बाहर से अगे के मैचों में गेंदबाजी देखनी है।’
शमी ने आगे पूछा कि जब न्यूजीलैंड से धर्मशाला में मैच था तो क्या आपको लगा था कि हम उस स्कोर को बचा पाएंगे। इसका जवाब देते हुए पारस ने कहा कि, 'हां बिल्कुल जिस तरह से हम प्रदर्शन कर रहे हैं तो आत्मविश्वास है सब में सभी अलग-अलग स्किल्स दिखा रहे हैं। सभी अपना योगदान दे रहे हैं। जैसे दो तीन मैचों में मियां का लग रहा था पर आज उसने प्रदर्शन किया आप लगातार अच्छा कर रहे हैं। कुलदीप अच्छा कर रहा है। ऐसे में पूरा विश्वास रहता है कि कोई न कोई अच्छा करेंगे और बाकी सभी सपोर्ट करेंगे।’
मोहम्मद शमी ने पारस से अगले मुकाबले के लिए सलाह भी मांगी जिसपर पारस ने कहा कि, 'हम एक समय पर एक ही मैच को देखेंगे आज ये मुकाबला हो गया अब इसे लेकर थोड़ी चर्चा होगी। अब अगले मैच में सभी से पूछेंगे आप क्या करना चाहेंगे। जो चल रहा है अच्छा चल रहा है। मैं पूरी तरह से संतुष्ट हूं।’