वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) को अपने नाम कर ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian Cricket Team) वनडे फॉर्मेट की नई वर्ल्ड चैंपियन बन गई है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से मात देकर खिताब पर अपना कब्जा जमाया। वहीं इसी मैच के दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के बल्लेबाजों को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया था।
पाकिस्तान के न्यूज चैनल समां टीवी पर फाइनल मुकाबले में डिबेट के दौरान मौजूद शाहिद अफरीदी ने भारतीय टीम के बल्लेबाजी के दौरान बयान दिया था जो अब बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस मैच में के जब शुभमन गिल का विकेट गिरा और उसके बाद जब टीम के कप्तान रोहित शर्मा बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए और फिर श्रेयस अय्यर भी सिर्फ 4 रन के स्कोर पर आउट हो गए। जिसके बाद एंकर ने शाहिद से पूछा कि क्या यह बड़े मैच का प्रेशर है।
एंकर के सवाल का जवाब देते हुए शाहिद ने कहा कि ‘नहीं यह बड़े मैच का प्रेशर नहीं है। इनमें कॉन्फिडेंस है। यह ऐसे ही पले बढ़े हैं ऐसी क्राउड के सामने खेलते रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट दवाब आधारित होता है। यह इन्हें पता है। पर जब आप लगातार मैच जीतते ही जाते हैं तो आप ओवर कॉन्फिडेंस में हो जाते है और यही चीज आपको मरवा देती है। क्योंकि जिन गेंद पर यह आउट हुए हैं ये विकेट देने जैसी गेंद बिल्कुल नहीं थी।’
दरअसल, वर्ल्ड कप फाइनल में अच्छी और तेज शुरुआत के बाद भी भारतीय टीम अपनी पारी में सिर्फ 240 रन ही बना सकी थी। जिसके जवाब में कंगारू टीम ने यह लक्ष्य 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमाया है।