CWC 2023 : सचिन तेंदुलकर ने अपनी प्रतिमा का किया अनावरण, वानखेड़े स्टेडियम में लगी शानदार मूर्ति

(Photo Courtesy: Hotstar app)
(Photo Courtesy: Hotstar Snapshots)

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने धमाल मचाया हुआ है। टीम इंडिया ने अब तक इस वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया है और एक के बाद एक लगातार 6 मुकाबले में विरोधियों को पटखनी दी है। अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला 2 नवंबर को पड़ोसी मुल्क श्रीलंका से होना है। दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। वहीं इस मैच से पहले वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की मूर्ति का अनावरण कर दिया गया है। खास बात यह रही कि इसका अनावरण खुद सचिन तेंदुलकर ने किया है।

सोशल मीडिया पर सामने एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सचिन तेंदुलकर अपने मूर्ति से पर्दा उठाते दिख रहे हैं। वहीं सचिन ने जैसे ही अपने मूर्ति से पर्दा हटाया पूरे स्टेडियम में ढोल-नगाड़े बजने लगे। स्टेडियम में हर ओर सचिन-सचिन की आवाज भी सुनाई दी। इस खास मौके पर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, एनसीपी प्रमुख शरद पवाद समेत कई अतिथि नजर आए। वहीं सचिन ने जिस वक्त मूर्ति से पर्दा उठाया उस वक्त सभी लोग इस पल को कैद करने के लिए मोबाइल और कैमरे के साथ खड़े दिखे। सोशल मीडिया पर भी फैंस को सचिन के मूर्ति अनावरण का वीडियो काफी पसंद आ रहा है।

आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर का होम टाउन मुंबई ही है। उनके करियर में वानखेड़े स्टेडियम का काफी महत्व भी है। इस स्टेडियम में ही सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर का सपना पूरा करते हुए साल 2011 में वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था। रिटायरमेंट के बाद भी सचिन की दीवानगी फैंस के बीच कम नहीं हुई है। वह अपने इस खास सितारे को देखने के लिए बेचैन रहते हैं। अब भारत और श्रीलंका के बीच कड़े मुकाबले के दौरान सचिन तेंदुलकर की यह मूर्ति फैंस के लिए आकर्षण का एक केंद्र होगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now