CWC 2023 : वर्ल्ड कप के बीच एक साथ नजर आए शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर, वीडियो वायरल

(Photo Courtesy: aman singh Twitter)
शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर जियो वर्ल्ड प्लाजा में पहुंचे थे

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) कमाल के फॉर्म में चल रही है। भारतीय टीम ने अबतक इस वर्ल्ड कप में 6 मुकाबले खेले हैं। इन सभी मैचों में टीम विरोधियों पर भारी पड़ी है और सभी मुकाबले अपने नाम कर चुकी है। वहीं अब टीम इंडिया को अपना अगला मुकाबला मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ खेलना है। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) और भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) एक साथ नजर आये हैं। दोनों के एक साथ मिलने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर एक साथ दिख रहे हैं। दोनों के अफेयर की खबरें भी लंबे समय से सुर्खियों में है। ऐसे में इस वीडियो ने अब इन खबरों को और भी तेज कर दिया है। दरअसल, मुंबई में मंगलवार को यह दोनों जियो वर्ल्ड प्लाजा इवेंट में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान सारा तेंदुलकर रेड आउटफिट पहने काफी खूबसूरत लग रही थी। वहीं शुभमन गिल ने इस इवेंट के लिए ब्लैक आउटफिट चुना था। उनपर ब्लैक आउटफिट भी काफी कमाल का लग रहा था।

आपको बता दें कि शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर जिस इवेंट के लिए मुंबई के लग्जरी मॉल जियो वर्ल्ड प्लाजा में पहुंचे थे। वहां भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, रितेश देशमुख, अथिया शेट्टी जैसे कई बॉलीवुड सितारे भी पहुंचे थे। इन सभी सितारों की मेहमाननवाजी खुद मुकेश अंबानी का परिवार कर रहा था। ऐसे में यह इवेंट और भी खास बन गया था।

गौरतलब है कि लंबे समय से शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर के बीच अफेयर की बातें चल रही है। हालांकि अभी तक किसी ने भी आधिकारिक रूप से इसे स्वीकार नहीं किया है। वहीं गिल के वर्ल्ड कप में प्रदर्शन की बात करें तो वह अभी मिलाजुला रहा है। वह इस टूर्नामेंट में एक अर्धशतक लगा पाए हैं। ऐसे में आने वाले मैचों में गिल बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now