पूरे 12 सालों के लम्बे इंतजार के बाद वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का आयोजन भारत की सरजमीं हो रहा है। अब तक खेले गए मुकाबलों को फैंस ने काफी एन्जॉय किया है। भारतीय टीम (Team India) के मैचों में स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरे नजर आये हैं। ऐसे में काफी सारे फैंस को मैच के टिकट नहीं मिल रहे हैं। यह समस्या सिर्फ आम लोगों के सामने नहीं आ रही, बल्कि क्रिकेटरों के करीबी दोस्तों को भी इसका सामना करना पड़ रहा है।
इसी बीच सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की इंस्टाग्राम स्टोरी वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने अपने करीबियों और फैंस की ओर से टिकट के लिए लगातार आ रहे अनुरोध की वजह से परेशान होकर एक उन्हें एक सुझाव दिया है।
बता दें कि सूर्या दादा भी वर्ल्ड कप में भारतीय स्क्वाड का हिस्सा हैं। बाकी खिलाड़ियों की तरह उन्हें भी मैच की टिकटों को लेकर दोस्त परेशान कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा,
भाई लोग घर पे अच्छे अच्छे TV हैं सबके, एन्जॉय करो और AC में बैठ के मैच देखो। प्लीज अब और टिकट मत मांगो।
गौरतलब है कि टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी अपने फैंस और करीबी दोस्तों से टिकट के लिए उन्हें मैसेज ना करने के लिए कहा था और घर पर ही क्रिकेट मैच का लुत्फ़ उठाने की बात कही थी। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में खेले अब तक अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज की। अब रोहित शर्मा एंड कंपनी शनिवार को अपने अगले में पाकिस्तान को चुनौती देगी, जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।
वहीं सूर्यकुमार यादव की बात करें तो उन्हें अभी तक अपना वर्ल्ड कप डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया है। विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के टीम में होने की वजह से मिडिल ऑर्डर में उनकी जगह नहीं बन पा रही। वहीं गिल की गैरमौजूदगी में इशान किशन को मौका मिला था। अब गिल ने भी डेंगू से रिकवर होने के बाद प्रैक्टिस शुरू कर दी है और उम्मीद है कि पाकिस्तान के विरुद्ध होने वाले महामुकाबले में वह खेलेंगे।