वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में आज भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 357 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। भारत की ओर से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के लिए यह मैच काफी खास रहा और उन्होंने इस मैच में अपने वनडे करियर का 2 हजार रन पूरे कर लिए हैं।
श्रेयस अय्यर ने वनडे करियर में यह खास उपलब्धि अपने 54वें मैच की 49वीं पारी में हासिल की है। वनडे फॉर्मेट में अब उनके नाम 2017 रन दर्ज हो चुके हैं। वह इस फॉर्मेट में 3 शतक और 16 अर्धशतक लगा चुके हैं। अय्यर भारतीय टीम के काफी भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। श्रीलंका के खिलाफ अपनी पारी से उन्होंने फिर से यह साबित कर दिया कि वह कितने प्रभावशाली खिलाड़ी हैं।
श्रीलंका के खिलाफ आज के मुकाबले में अय्यर अपनी पारी के शुरुआत से ही शानदार फॉर्म में दिखे। उन्होंने आज श्रीलंका के हर गेंदबाज की जमकर खबर ली। इस मैच में उन्होंने महज 56 गेंदों पर 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से शानदार 82 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। अय्यर के बल्लेबाजी को देखते हुए सभी को यह उम्मीद थी कि आज के मुकाबले में उनके बल्ले से बड़ा शतक लगेगा हालांकि वह ऐसा नहीं कर पाए और टीम के लिए तेजी से रन बनाने के चक्कर में आउट हो गए। अय्यर दिलशान मधुशंका की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में महीश तीक्षणा को कैच दे बैठे।
श्रेयस अय्यर के लिए यह वर्ल्ड कप अब तक मिलाजुला रहा है। आज श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने वर्ल्ड कप का दूसरा अर्धशतक लगाया। उन्हें इस मैच से पहले भी बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत मिली थी पर वह उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए थे। पर अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ इस गलती को सुधारा और शानदार पारी खेली।