भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का 33वां मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर कर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया है। वहीं इस मैच से पहले आईसीसी ने एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के ट्रेडमॉर्क शॉट स्ट्रेट ड्राइव को दिखाया गया।
इस वीडियो में भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव स्ट्रेट ड्राइव मतलब सचिन तेंदुलकर की बात करते दिख रहे हैं। वहीं आईसीसी के इस वीडियो में इसके बाद सचिन तेंदुलकर के इस खास शॉट को अलग-अलग तरीकों और मैच में दिखाया गया। आईसीसी का यह वीडियो काफी खास रहा। फैंस को भी सचिन तेंदुलकर का यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है।
आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर आज भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले में वर्ल्ड कप ट्रॉफी मैदान पर लाते नजर आए। उनके लिए यह लम्हा बहुत खास रहा। सचिन ने स्टेडियम में ट्रॉफी रखकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मुलाकात भी की।
वहीं मैच के एक दिन पहले सचिन तेंदुलकर ने अपने होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम पर अपनी प्रतिमा का भी अनावरण किया था। इस खास मौके पर सचिन तेंदुलकर के अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, बीसीसीआई सचिव जय शाह, राजीव शुक्ला, शरद पवार समेत कई हस्तियां शामिल हुए थे। सचिन के लिए वानखेड़े स्टेडियम काफी खास मैदान में शामिल है। इसी मैदान पर उन्होंने अपने क्रिकेट करियर का सपना पूरा करते हुए साल 2011 में वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।
हालांकि सचिन को क्रिकेट से रिटायर हुए अब काफी समय हो गया है। पर सचिन तेंदुलकर की दीवानगी अभी भी फैंस के बीच कम नहीं हुई है। फैंस आज भी अपने इस चहेते सितारे को देखने के लिए काफी बेचैन रहते हैं। वहीं सचिन भी सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़े रहते हैं।