अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की पहली ट्रांसजेंडर क्रिकेटर बनेंगी कनाडा की खिलाड़ी, कहा - 'मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं'

Photo Courtesy: BBC
Photo Courtesy: BBC

कनाडा (Canada Cricket Team) की डेनिएल मैकगेही (Danielle McGahey) किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में खेलने वाली पहली ट्रांसजेंडर क्रिकेटर बनने वाली हैं। वह 2024 में बांग्लादेश में होने वाले महिला टी20 विश्व कप (ICC Women's T20 World Cup 2024) के लिए अगले महीने एक क्षेत्रीय क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में कनाडा का प्रतिनिधित्व करेंगी।

29 वर्षीय सलामी बल्लेबाज मैकगेही को मेल-टू-फीमेल ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों के लिए आईसीसी की मानदंडों को पूरा करने के बाद क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के लिए कनाडा की महिला टीम में चुना गया है।

दुनिया की पहली ट्रांसजेंडर क्रिकेटर ने क्या कहा?

लॉस एंजिल्स में होने वाले इस क्वालीफाइंग टूर्नामेंट की शुरुआत 4 सितंबर से 11 सितंबर के बीच में होगी। अमेरिका के लॉस एंजिल्स में होने वाले आईसीसी के इस वैश्विक क्वालीफायर में जगह बनाने के लिए कनाडा की टीम अर्जेंटीना, ब्राजील और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ मैच खेलेगी।

आईसीसी द्वारा अंतरराष्ट्रीय मैच में पहली बार एक ट्रांसजेंडर क्रिकेटर को मौका देना जाने पर कनाडा की डेनिएल मैकगेही ने बीबीसी स्पोर्ट के हवाले से कहा कि,

"मैं बिल्कुल सम्मानित महसूस कर रही हूं। अपने समुदाय का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम होना एक ऐसी चीज है जिसके बारे में मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा कर पाऊंगी।"

मैकगैही फरवरी 2020 में ऑस्ट्रेलिया से कनाडा चली गईं और नवंबर 2020 में एक पुरुष से एक महिला बनने के लिए उनका सामाजिक परिवर्तन शुरू हुआ। उन्होंने मई 2021 में मेडिकल ट्रांजिशन शुरू किया। समान अधिकारों की नीति के लिहाज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मैकगैही की भागीदारी, आईसीसी द्वारा एक बड़ा और लंबी सोच वाला कदम है।

मैकगैही को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली पहली ट्रांसजेंडर बनने की अनुमति देने पर आईसीसी ने अपने एक बयान में कहा कि,

''हम पुष्टि कर सकते हैं कि डेनिएल आईसीसी के खिलाड़ी पात्रता नियमों के तहत आवश्यक प्रक्रिया से गुजरी और परिणामस्वरूप उन्हें इस आधार पर अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में भाग लेने के लिए योग्य माना गया है कि वह एमटीएफ ट्रांसजेंडर पात्रता मानदंडों को पूरा करती है।''

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications