इंग्लैंड की बल्लेबाज डेनियल वायट (Danielle Wyatt) ने महिला बिग बैश लीग (WBBL) से हटने का फैसला कर लिया है। इंग्लैंड की यह बल्लेबाज महिला बिग बैश लीग के अगले सीजन में पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेलने वाली थीं, लेकिन अब उन्होंने थकावट के कारण वर्कलोड को मैनेज करने के लिए महिला बीबीएल ना खेलने का फैसला किया है।
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम ने प्लैटिनम पिक के तौर पर सोफी डिवाइन को रिटेन किया था। उसके बाद वायट को गोल्ड पिक के तौर पर चुना था, लेकिन अब उन्होंने खेलने से इंकार कर दिया है। दाएं हाथ की बल्लेबाज को हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हुई इंग्लैंड की वनडे सीरीज में भी आराम दिया गया था।
स्कॉर्चर्स को अब उनकी जगह किसी नई विदेशी खिलाड़ी का विकल्प ढूंढना होगा। स्कॉर्चर्स के मुख्य कोच बेकी ग्रुंडी ने ड्राफ्ट के बाद कहा था,
"हम अपनी टीम में डैनी (वायट) जैसी गुणवत्ता वाली किसी खिलाड़ी को शामिल करना चाहते हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हर पोजीशन पर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है, इसलिए वह किसी भी जगह पर खेलने वाली खिलाड़ी हैं।"
व्यस्त कार्यक्रम को लेकर मेगन शूट ने भी जताई चिंता
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेगन शूट ने महिला क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम को लेकर चिंता जताई थी। ईएसपीएन क्रिकइंफो से उन्होंने कहा था,
"ईमानदारी से कहूं तो, सबकुछ मिलाकर हमारा कार्यक्रम काफी डराने वाला है, लेकिन इतने सारे विकल्पों का होना भी, खिलाड़ियों के लिए अच्छा अवसर है। अब इतनी सारी लीग्स हैं कि अगर कोई टी20 क्रिकेट खेलना चाहता है, तो उनके लिए ये लीग बहुत बढ़िया विकल्प है।"
आजकल के दौर में महिला क्रिकेट का कार्यक्रम लगातार व्यस्त होता जा रहा है। इस वजह से दुनियाभर के महिला क्रिकेटर्स ने कुछ चुनिंदा टी20 लीग्स को चुनना शुरू कर दिया है, ताकि वो अपने वर्कलोड को मैनेज कर सकें। इसी वजह से भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और इंग्लैंड की नताली सीवर ने भी महिला बिग बैश लीग के ड्राफ्ट से अपना नाम वापस ले लिया था।