दानिश कनेरिया का मानना है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भविष्य में कमेंट्री के बजाय कोचिंग को प्राथमिकता देंगे। पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी से उनके यूट्यूब चैनल पर सवाल-जवाब सत्र के दौरान हाल ही में पूछा गया कि एमएस धोनी अपनी दूसरी पारी में क्या विकल्प चुनेंगे।
कनेरिया ने अपने विचार के पीछे की वजह का खुलासा तो नहीं किया, लेकिन इतना भरोसा जताया कि धोनी भविष्य में क्या चुनेंगे। कनेरिया ने कहा, 'मेरे ख्याल से एमएस धोनी कमेंट्री पर कोचिंग को प्राथमिकता देंगे। मुझे निश्चित ही लगता है कि एमएस धोनी बहुत जल्द कोचिंग की दुनिया में दाखिल होंगे और उस क्षेत्र में नए करियर की शुरूआत करेंगे।'
ध्यान दिला दें कि एमएस धोनी ने अगस्त 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। धोनी ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2019 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेला था, जिसमें भारतीय टीम को शिकस्त मिली थी और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।
एमएस धोनी आईपीएल 2021 के पहले चरण में क्रिकेट एक्शन में नजर आए थे, जो टीमों के लिए तैयार किए बायो-सुरक्षित बबल में कोविड-19 मामले सामने आने के बाद बीच में ही निलंबित कर दी गई। जब टूर्नामेंट निलंबित हुआ तब धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स शानदार स्थिति में थी। सीएसके ने 7 मैचों में 10 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया था।
आईपीएल 2021 सितंबर में दोबारा शुरू होगा
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें एडिशन के शेष मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे। इस दौरान कुल 31 मैच खेले जाएंगे। यह मुकाबले अबुधाबी, शारजाह और दुबई में खेले जाएंगे।
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए खिलाड़ी अगस्त के तीसरे या चौथे सप्ताह में यूएई जाएंगे। पिछले साल सीजन शुरू होने से करीब एक महीने पहले खिलाड़ी यूएई पहुंचे थे। सीएसके इस पर ध्यान देगा कि उसे मोईन अली व सैम करन की सेवाएं मिल पाएंगी या नहीं क्योंकि ईसीबी पहले ही पुष्टि कर चुका है कि टी20 लीग के खातिर वह अंतरराष्ट्रीय सीजन को छोड़ने की अनुमति नहीं देगा। एमएस धोनी अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं और वह आईपीएल खिताब जीतकर क्रिकेट से विदाई लेना चाहेंगे।