दक्षिण अफ्रीका टीम के पूर्व गिग्गज सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर (Dean Elgar) ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है। उन्होंने अपने करियर का आखिरी मुकाबला चंद दिनों पहले भारत के खिलाफ केपटाउन में खेला था। अपने शानदार टेस्ट करियर को अलविदा कहने वाले डीन एल्गर अब बहुत जल्द फिर से मैदान पर एक्शन में नजर आएंगे। दरअसल, वह इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट (County Cricket Championship) खेलते हुए नजर आएंगे।
काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए डीन एल्गर ने एसेक्स टीम के साथ 3 सालों का करार किया है। इसकी जानकारी एसेक्स क्रिकेट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए खुद साझा की है। एसेक्स ने अपनी जानकारी में यह भी बताया है कि वह 2024 सीजन के पहले क्लब के साथ जुड़ जाएंगे।
एसेक्स ने अपने ट्वीट में कहा कि ‘एसेक्स को डीन एल्गर के साथ तीन साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट क्रिकेट के इस अनुभवी बल्लेबाज का करियर इस महीने के शुरुआत में ही खत्म हुआ है। वह 2024 सीजन के पहले क्लब के साथ जुड़ जाएंगे।’ एसेक्स द्वारा जानकारी साझा करने के बाद से क्लब के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। वह डीन एल्गर को क्लब से जुड़ने पर उन्हें बधाई दे रहे हैं।
आपको बता दें कि अपने टेस्ट करियर की आखिरी सीरीज में भारत के खिलाफ डीन एल्गर ने कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में सेंचुरियन में शानदार 185 रनों की पारी खेली थी। इस टेस्ट सीरीज में उनके कमाल की बल्लेबाजी के लिए उन्हें जसप्रीत बुमराह के साथ संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया था।
गौरतलब है कि एल्गर की फिर से मैदान पर वापसी फैंस के लिए एक बड़े तोहफे की तरह होगी। हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने काउंटी से रिटायरमेंट लिया। वह भी एसेक्स से ही खेलते थे। ऐसे में एल्गर कुक के रिप्लेसमेंट के रूप में भी देखें जा रहे हैं।