वेस्टइंडीज (West Indies women cricket team) की विस्फोटक महिला बल्लेबाज डियांड्रा डॉटिन (Deandra Dottin) ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। डॉटिन ने टीम में खराब माहौल को परेशानी बताते हुए संन्यास की घोषणा की थी।
तब डॉटिन ने कहा था कि वो घरेलू क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहेंगी और इसी कड़ी में उन्होंने एक करार करके अपने फैंस को खुश कर दिया है। डॉटिन ने आगामी महिला बिग बैश लीग के लिए एडिलेड स्ट्राइकर्स के साथ करार किया है।
कैरेबियाई महिला बल्लेबाज इससे पहले महिला बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉर्चर्स और ब्रिस्बेन हीट का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। उन्होंने 29 मैचों में 424 रन बनाए और 17 विकेट लिए।
एडिलेड स्ट्राइकर्स के हेड कोच ल्यूक विलियम्स ने कहा, 'डियांड्रा डॉटिन एक मैच विनर खिलाड़ी हैं और इस साल एडिलेड के लिए बड़े मैच का अनुभव व दमदार प्रदर्शन लेकर आएंगी। टी20 और वनडे क्रिकेट में 250 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैचों का अनुभव, जिसमें कई विश्व कप शामिल, वह द हंड्रेड और महिला बिग बैश लीग के कारण डॉटिन हमारे स्क्वाड में शानदार जोड़ हैं।'
एडिलेड स्ट्राइकर्स से जुड़ने पर डियांड्रा डॉटिन ने कहा, 'मैं एडिलेड की टीम में आकर उत्साहित हूं। मुझे दोबारा महिला बिग बैश लीग खेलने को मिलेगा। स्ट्राइकर्स शानदार टीम है और मुझे उम्मीद है कि मैं उन्हें घर में खिताब लाने के लिए मदद कर सकूंगी। मैं फैंस से मिलने को बेसब्र हूं और अपने नए टीम साथियों से भी।'
इस बीच तेज गेंदबाज साराह कोयटे एक बार फिर मेलबर्न रेनेगेड्स से जुड़ गई हैं। उन्होंने कहा, 'नई चुनौती पर मेरा ध्यान है। मेरे ख्याल से यह रेनेगेड्स ग्रुप शानदार है और जब भी मुझे मौका मिलेगा तो मैं इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करुँगी। उम्मीद है कि बीबीएल में मैं अपना फॉर्म जारी रख पाऊंगी।'