भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अपने वार्षिक सम्मान समारोह में पुरुष और महिला खिलाड़ियों को पिछले चार साल के अवॉर्ड्स से नवाजा है। हैदराबाद में हुए इस कार्यक्रम के दौरान भारतीय महिला और पुरुष टीम समेत बीसीसीआई के अधिकारी और कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शामिल रहे। भारतीय महिला टीम की तरफ से दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) और स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को दो-दो बार सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर - महिला के अवॉर्ड से नवाजा गया है।
दीप्ति शर्मा को साल 2019-20 और 2022-23 के लिए बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर का अवॉर्ड दिया गया, तो स्मृति मंधाना को 2020-21 और 2021-22 के लिए इस सम्मान से नवाजा गया। दोनों ही खिलाड़ियों ने इस दौरान टीम इंडिया के लिए जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया है और वह इस ख़ास सम्मान के लिए नवाजे गए।
दीप्ति शर्मा ने भारत के लिए अभी तक 4 टेस्ट, 86 वनडे और 104 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमशः 16, 100 और 113 विकेट अपने नाम किये है। जबकि बल्लेबाजी में उन्होंने टेस्ट में 317, 1982, 1015 रन बनाये है। वहीँ स्मृति मंधाना ने 6 टेस्ट मैच में 480 रन, 82 वनडे मैचों में 3242 रन और 128 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 3104 रन बनाये हैं।
इसके अलावा इन वर्षों के दौरान उन महिला खिलाड़ियों को भी अवॉर्ड दिए गए, जिन्होंने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में शानदार आगाज किया। 2019-20 के समय प्रिया पुनिया, 2020-21 के समय शेफाली वर्मा, 2021-22 के समय सेब्बीनानी मेघना, 2022-23 के दौरान अमनजोत कौर को बेस्ट डेब्यू प्रदर्शन के लिए स्पेशल अवॉर्ड दिया गया।
बीसीसीआई ने पिछले 4 सालों में महिला टीम के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट और रन के लिए भी अवॉर्ड दिए। इस दौरान पूनम यादव, झूलन गोस्वामी, राजेश्वरी गायकवाड़ और देविका वैद्या का नाम शामिल रहा। रनों के मामले में पूनम राउत, मिथाली राज, हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स को इस ख़ास सम्मान से नवाजा गया।