भारतीय बल्लेबाज ने कश्मीरी लड़की से की शादी, सामने आई तस्वीरें और वीडियो 

Neeraj
Photo Courtesy: Sarfraz Khan Instagram
Photo Courtesy: Sarfaraz Khan Instagram

भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले की एक लड़की से निकाह कर लिया है। आईपीएल (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए खेलने वाले सरफराज की शादी के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अपनी शादी के मौके पर दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज काले रंग की शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं, जबकि उनकी पत्नी लाल और संतरी रंग के जोड़े में दिखाई दीं।

सरफराज ने वहां के लोकल पोर्टल के साथ बातचीत के दौरान कहा कि कश्मीर में शादी करना किस्मत में था। घरेलू स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले 25 वर्षीय क्रिकेटर ने कहा कि अगर अल्लाह ने चाहा तो मैं एक दिन भारत के लिए भी जरूर खेलूंगा। शादी के दौरान सरफराज की एक झलक पाने के लिए वहां भारी संख्या में फैंस मौजूद नजर आये।

गौरतलब है कि सरफराज खान घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं जो अपने शानदार प्रदर्शन को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। हालाँकि, इसके बावजूद अभी तक उनका अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं हो पाया है। इसके लिए कई मौकों पर बीसीसीआई की आलोचना भी हुई है। हालाँकि, टीम सेलेक्शन मैनजमेंट ने पहले ही साफ़ कर दिया कि राष्ट्रीय टीम में खेलने के लिए उन्हें पहले अपनी फिटनेस पर काम करना होगा। साथ ही में अपने अंदर अनुशासन लाना होगा।

घरेलू क्रिकेट में उनके आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 39 मैचों में 74.14 की औसत से 3559 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक और नौ अर्धशतकीय परियां निकली हैं। वहीं, लिस्ट ए करियर में सरफराज ने 31 मैचों में 35.86 की औसत से 538 रन बनाये हैं जिसमें दो शतक शामिल हैं।

सरफराज अहमद कुछ दिनों पहले देवधर ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई दिए थे। टूर्नामेंट में उन्होंने वेस्ट जोन का प्रतिनिधित्व किया था। टूर्नामेंट में खेले 5 मैचों की तीन पारियो में वो सिर्फ 69 रन ही बना पाए थे, जिसमें 42 उनका उच्चतम स्कोर रहा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now