Shakib Al Hasan in MLC: अमेरिका में खेले जाने वाली मेजर लीग क्रिकेट को पिछले साल अपने पहले सीजन में फैंस का भरपूर प्यार मिला था। लीग को मिली कामयाबी के बाद हाल ही में इसके अगले सीजन का शेड्यूल जारी किया गया है। एमएलसी को लेकर एक बड़ी खबर भी सामने आ रही है। दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए बल्ले से धमाका करने वाले जैक फ्रेजर मैकगर्क और बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की एंट्री मेजर लीग क्रिकेट में हुई है।
शाकिब अल हसन और जैक फ्रेजर मैकगर्क एमएलसी में दिखाएंगे जलवा
मेजर लीग क्रिकेट के शुरुआत से पहले सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न ने फैंस के साथ बड़ी जानकारी साझा करते हुए बताया कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के युवा तूफानी बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क को आगामी सीजन के लिए साइन किया है। फ्रेजर मैकगर्क अब मेजर लीग क्रिकेट 2024 में सैन फ्रांसिस्को के लिए बल्ले से धमाका करना चाहेंगे।
जेक फ्रेजर मैकगर्क ने आईपीएल 2024 में बल्ले से गजब का धमाका किया था। मैकगर्क ने आईपीएल में 9 मैच खेले इस दौरान उन्होंने 234.04 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए। आईपीएल में मैकगर्क के बल्ले से 4 अर्धशतक निकले। उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें सैन फ्रांस्सिको टीम ने अपने खेमे में शामिल किया है। टीम अब यही चाहेगी कि आईपीएल की तरह वह एमएलसी में भी बल्ले से धमाका करें और टीम को खिताब जिताए।
जैक फ्रेजर मैकगर्क के अलावा बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को भी मेजर लीग क्रिकेट का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। शाकिब को लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स ने अपने खेमे में शामिल किया है। शाकिब अब एमएलसी के अगले सीजन में टीम को खिताब जिताने के लिए अपना पूरा दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे।
बांग्लादेश के इस दिग्गज ऑलराउंडर के पास टी20 फॉर्मेट का लंबा अनुभव है। उन्होंने अपने करियर में अब तक 430 टी20 मुकाबले खेले हैं। इन मुकाबलों में उन्होंने बल्ले से 31 अर्धशतक की मदद से 7231 रन बनाए। बल्ले के अलावा शाकिब गेंद से भी काफी असरदार साबित हुए। उन्होंने गेंद से 487 विकेट अपने नाम किए हैं। अब शाकिब के अनुभव का फायदा लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स को भी भरपूर होगा। बता दें कि एमएलसी 2024 की शुरुआत 5 जुलाई से होने वाली है।