Deodhar Trophy 2023 : रियान पराग ने तोड़ा यूसुफ पठान के छक्कों का रिकॉर्ड, प्रमुख टीम ने 1 विकेट से जीता रोमांचक मुकाबला

Rahul
Photo Courtesy : BCCI Domestic Twitter
Photo Courtesy : BCCI Domestic Twitter

देवधर ट्रॉफी (Deodhar Trophy 2023) के तीसरे दिन 3 अहम मुकाबलों का आयोजन हुआ। पहले मुकाबले में ईस्ट जोन ने नॉर्थ जोन को 88 रनों से मात दी तो दूसरे मुकाबले में वेस्ट जोन ने सेंट्रल जोन के खिलाफ रोमांचक मुकाबले को 1 विकेट से अपने नाम किया। आज के तीसरे मैच में साउथ जोन ने नॉर्थ ईस्ट जोन को एकतरफा 9 विकटों से हरा दिया।

ईस्ट जोन बनाम नॉर्थ जोन

दिन के पहले मुकाबले ने ईस्ट जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 337 रन बनाए। मध्यक्रम के बल्लेबाज रियान पराग ने 102 गेंदों पर धमाकेदार पारी खेलते हुए 131 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 11 छक्के शामिल रहे। रियान पराग ने यूसुफ पठान के 9 छक्कों का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। उनका साथ कुमार कुशगरा ने दिया जिन्होंने 98 रनों की जबरदस्त पारी खेली। इस मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए नॉर्थ जोन की टीम 249 रनों पर ऑल आउट हो गई और ईस्ट जोन ने यह मुकाबला 88 रनों से अपने नाम किया।

सेंट्रल जोन बनाम वेस्ट जोन

दूसरे मुकाबले में एक कड़ी टक्कर देखने को मिली। सेंट्रल जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्ट जोन के सामने 244 रनों का लक्ष्य रखा। सेंट्रल जोन यश दुबे ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए तो शिवम मावी ने 47 व कर्ण शर्मा ने 44 रनों की नाबाद पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट जोन ने 1 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। इस जीत के हीरो अतीत शेठ रहे जिन्होंने 53 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली।

साउथ जोन बनाम नॉर्थ ईस्ट जोन

टूर्नामेंट के 9वें मुकाबले में साउथ जोन ने नॉर्थ ईस्ट को एकतरफा हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्थ ईस्ट की पूरी टीम 136 रनों पर ढेर हो गई। केवरप्पा और साई किशोर ने 3-3 विकेट लिए। इस आसान लक्ष्य को साउथ जोन ने 20वें ओवर में 1 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। रोहन कुन्नूमल ने 58 गेंदों पर 87 रनों तूफानी पारी खेली जिसमें 8 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।

Quick Links