4 साल बाद फिर से होगा देवधर ट्रॉफी का आयोजन, 28 जून से होगी दिलीप ट्रॉफी की शुरुआत

दिलीप ट्रॉफी और देवधर ट्रॉफी का जल्द होगा आयोजन
दिलीप ट्रॉफी और देवधर ट्रॉफी का जल्द होगा आयोजन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) खत्म होने के बाद अब भारतीय क्रिकेट का एक नया सीजन शुरू होने वाला है। इस क्रिकेट सीजन में लगातार दो इंटर जोनल टूर्नामेंट होंगे - जिसमें दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) और देवधर ट्रॉफी (Deodhar Trophy) का नाम शामिल है।

यह एक नॉकआउट फॉर्मेट वाला टूर्नामेंट होगा, जिसमें 6 जोनल की टीमें मौजूद होगी। पिछले साल की तरह दिलीप ट्रॉफी के लिए बैंगलोर को चुना गया है। इसकी शुरुआत 28 जून से होगी। वहीं, 50 ओवर वाला देवधर ट्रॉफी का आयोजन पुड्डुचेरी में होगा। हालांकि, देवधर ट्रॉफी की पक्की तारीखों का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है।

दिलीप ट्रॉफी और देवधर ट्रॉफी का जल्द होगा आयोजन

बीसीसीआई की रिपोर्ट के मुताबिक दिलीप ट्रॉफी का आयोजन 28 जून से 16 जून के बीच में होगा। इसमें 6 जोन्स: नॉर्थ, साउथ, वेस्ट, ईस्ट, सेंट्रल और नॉर्थ-ईस्ट शामिल होंगे। पिछले साल के फाइनलिस्ट यानी साउथ और वेस्ट को सेमीफाइनल में डायरेक्ट एंट्री मिल जाएगी। वहीं, बाकी चार टीमों के बीच दो क्वॉर्टरफाइनल मैच खेले जाएंगे। क्वॉर्टरफाइनल जीतने वाली दो टीम साउथ और वेस्ट के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेंगी। उसके बाद अंत में फाइनल मैच खेला जाएगा। बीसीसीआई गेम डेवलपमेंट के जनरल मैनेजर अबय कुरुविल्ला ने सभी 6 जोन्स को 15 जून तक अपने-अपने स्क्वॉड की घोषणा करने का निर्देष दिया है।

उधर, एक दिवसीय टूर्नामेंट देवधर ट्रॉफी की बात करें तो करीब 4 साल बाद एक बार फिर से इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि देवधर ट्रॉफी की शुरुआत अगले महीने से पुड्डुचेरी में होगी। इस टूर्नामेंट के मैच 24 जुलाई से 3 अगस्त के बीच में होने की उम्मीद है। देवधर ट्रॉफी का अंतिम सीजन 2019 में खेला गया था।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment