भारतीय टीम के स्टार फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल इस समय छुट्टी का वक्त बीता रहे हैं। चहल इस दौरान अपनी पत्नी धनाश्री वर्मा के साथ मसूरी की पहाड़ियों में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। चहल और उनकी पत्नी धनाश्री अपनी छुट्टी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर इस जोड़ी की फोटोज सामने आई है। जहां धनाश्री वर्मा अपने पति और स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल के आइकॉनिक सेलिब्रेशन पोज को कॉपी करते हुए नजर आ रही है।
चहल के आइकॉनिक पोज को धनाश्री ने किया कॉपी
युजवेंद्र चहल की पत्नी धनाश्री वर्मा ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ फोटोज शेयर की है। इन फोटोज में वह अपने पति युजवेंद्र चहल के आइकॉनिक पोज को कॉपी करते हुए नजर आ रही हैं। वहीं इन फोटोज में चहल भी अपने इस पोज को फिर से करते नजर आ रहे हैं। चहल और धनश्री के साथ इन तस्वीरों में एक और महिला भी नजर आती हैं वह भी चहल के पोज को कॉपी करते हुए दिखती हैं। चहल के इस आइकॉनिक सेलिब्रेशन पोज को कॉपी करते हुए धनश्री ने फैंस से कैप्शन में यह भी पूछा है कि इस पोज को सबसे बेहतर तरीके से किसने किया है। धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की यह फोटोज सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। फैंस को यह तस्वीरें खूब पसंद आ रही हैं।
आपको बता दें कि टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन किया था। चहल ने आईपीएल के 16वें सीजन में राजस्थान की ओर से कुल 14 मुकाबले खेले इस दौरान उन्होंने 21 विकेट अपने नाम किया। हालांकि राजस्थान की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई और टीम को 5वें स्थान पर रहते हुए अपने सफर को खत्म करना पड़ा था।