मैं कम से कम एम एस धोनी का 5 प्रतिशत बनना चाहता हूं...टीम इंडिया में शामिल किए जाने के बाद युवा खिलाड़ी का बड़ा बयान

Bangladesh U19 v India U19 - Under 19 Tri-series Final
Bangladesh U19 v India U19 - Under 19 Tri-series Final

टीम इंडिया (Indian Cricket Team) में शामिल किए गए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो इंडियन टीम की तरफ से खेलते हुए एम एस धोनी का कम से कम पांच प्रतिशत जरूर बनना चाहते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का भी चयन इंडियन टीम में किया गया है। ध्रुव जुरेल डोमेस्टिक क्रिकेट यूपी के लिए खेलते हैं और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं। जुरेल ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से काफी ज्यादा प्रभावित किया था। कई मैचों में उन्होंने धुआंधार पारियां खेली थीं।

मैं एम एस धोनी जैसा बनना चाहता हूं - ध्रुव जुरेल

इसके अलावा अंडर-19 लेवल पर भी वो टीम इंडिया के उप कप्तान रहे हैं। यही वजह है कि जुरेल को इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो मैचों के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। ध्रुव जुरेल टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी से काफी ज्यादा प्रभावित हैं और उनके जैसा ही बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा,

एम एस धोनी मुझे काफी प्रेरित करते हैं। जब मैं उन्हें देखता हूं, तो पिछले 18-20 साल में जिस तरह का औरा उन्होंने अपने लिए बनाया है, वहां तक कोई भी नहीं पहुंच सकता है। मैं उनके जैसा बनना चाहता हूं। 100 प्रतिशत तो नहीं लेकिन अगर मैं पांच प्रतिशत भी धोनी के जैसा बन पाया तो फिर मुझे काफी ज्यादा खुशी होगी।

आपको बता दें कि आईपीएल के दौरान मौका मिलने पर ध्रुव जुरेल एम एस धोनी से बात करते रहते हैं। ध्रुव जुरेल ने आईपीएल 2023 के दौरान धोनी से मुलाकात की थी और उनसे मैच फिनिश करने की कला के बारे में पूछा था। एम एस धोनी ने उस दौरान जुरेल को काफी अहम टिप्स दिए थे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now