2023-24 के घरेलू रणजी सीज़न के शुरू होने से पहले दिल्ली के 31 वर्षीय टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज ध्रुव शौरी ने अपनी टीम बदल ली है। ध्रुव शौरी (Dhruv Shorey) अब विदर्भ के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे। भारत के घरेलू क्रिकेट में ध्रुव शौरी एक बड़े खिलाड़ी हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास करियर में काफी रन बनाए हैं।
प्रथम श्रेणी ने ध्रुव ने कुल 52 मैच खेले हैं, जिनकी 83 पारियों में उन्होंने 54.87 की औसत से कुल 3,841 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 11 शतक और 16 अर्धशतक भी लगाए हैं, जबकि उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 252 रनों का है। प्रथम श्रेणी के इन 52 मैचों में से ध्रुव ने 42 मैच सिर्फ दिल्ली के लिए खेला है।
दिल्ली छोड़ विदर्भ गए ध्रुव शौरी
इसके अलावा ध्रुव के लिस्ट ए करियर की बात करें तो इसमें भी उन्होंने 60 मैच खेले हैं। इन 60 मैचों की 59 पारियों में उन्होंने 36.01 की औसत और 75.62 की स्ट्राइक रेट से 1,945 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं। टी20 फॉर्मेट में इस खिलाड़ी ने 41 मैचों की 37 पारियों में 28.86 की औसत और 116.39 की स्ट्राइक रेट के साथ 866 रन बनाए हैं।
आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में ध्रुव शौरी ने नितीश राणा के साथ मिलकर दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) से अनुरोध किया था कि उन्हें कहीं और से खेलने की अनुमति देने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया जाए। उसके बाद हाल ही में ध्रुव शौरी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए विदर्भ में शामिल होने की घोषणा की। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ने ध्रुव शौरी के शामिल होने की पुष्टि भी की है।
शौरी के लिए पिछला रणजी सीज़न उनके करियर का सबसे शानदार सीज़न रहा था, जिसके दम पर उन्हें विदर्भ की टीम में शामिल होने का मौका मिला है। रणजी सीज़न 2022-23 में उन्होंने 95.44 की बेहतरीन औसत से 859 रन बनाए थे। इस सीजन में वह दिल्ली के सबसे ज्यादा और कुल मिलाकर चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।