दिनेश कार्तिक ने शाहीन अफरीदी और स्‍टुअर्ट ब्रॉड के बीच खड़े रहने पर दिया मजेदार रिएक्‍शन, देखें वीडियो

दिनेश कार्तिक ने अपनी ही हाइट का उड़ाया मजाक (Photo Courtesy - Sky Sports Twitter)
Photo Courtesy : Sky Sports Twitter

भारतीय टीम (India Cricket Team) के अनुभवी विकेटकीपर बल्‍लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इन दिनों द हंड्रेड (The Hundred) में स्‍काई स्‍पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर रहे हैं। दिनेश कार्तिक का एक फोटो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket Team) के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) और इंग्‍लैंड (England Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज स्‍टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के बीच खड़े हैं।

शाहीन अफरीदी ने द हंड्रेड में शानदार प्रदर्शन किया था और मैच के बाद वो कार्तिक व ब्रॉड से बातचीत करने के लिए जुड़े थे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वर्षा बाधित मुकाबले में पहली दो गेंदों पर लगातार दो विकेट लिए थे। उन्‍होंने फिल सॉल्‍ट और फिर लॉरी इवांस को आउट किया था।

अफरीदी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत वेल्‍श फायर ने मैनचेस्‍टर ओरिजनल्‍स को 9 रन से मात दी थी। इसके बाद अफरीदी प्रसारणकर्ता के कमेंटेटर्स दिनेश कार्तिक व स्‍टुअर्ट ब्रॉड से बातचीत करने के लिए आए। यहां कार्तिक दो लंबे कद के गेंदबाजों के बीच काफी बौने नजर आ रहे थे।

तीनों खिलाड़‍ियों के बीच सबसे छोटे कद के कार्तिक ने सोशल मीडिया पर अपना मजाक उड़ाने में कोई कमी नहीं रखी। उन्‍होंने इसी के साथ इंग्‍लैंड के क्रिकेटर बेन डकेट को भी घसीटा, जिनका एशेज सीरीज के दौरान फोटो वायरल हुआ था। राष्‍ट्रगान के समय छोटे कद के बेन डकेट के पास स्‍टुअर्ट ब्रॉड और जैक क्राली खड़े थे। जहां डकेट की हाइट 5 फुट सात इंच है, वहीं ब्रॉड और क्रॉली की हाइल 6 फुट पांच इंच हैं।

दिनेश कार्तिक ने ट्वीट को रीट्वीट करके कैप्‍शन लिखा, 'मैं आपको महसूस कर रहा हूं बेन डकेट।' हाइट की चिंता।

बहरहाल, बातचीत के दौरान ब्रॉड ने अफरीदी से पूछा कि आपने लाल गेंद क्रिकेट से सफेद गेंद क्रिकेट में सफल होने के लिए क्‍या बदलाव किया।

इस पर अफरीदी ने जवाब दिया, 'यह आसान नहीं है। टेस्‍ट क्रिकेट पूरी तरह अलग है। मेरे ख्‍याल से टेस्‍ट क्रिकेट में ज्‍यादा गेंदबाजी करने से सफेद गेंद क्रिकेट में काफी मदद मिलती है। यही मेरी सफलता का कारण है। जब मैंने टेस्‍ट खेलना शुरू किया तो आपको और एंडरसन को देखता था कि इस प्रारूप में किस तरह गेंदबाजी करना है।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now