भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है। टीम इंडिया ने पहले दो मुकाबले जीते थे और इंदौर में खेले गए तीसरे मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के मुताबिक भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर लगातार फ्लॉप हो रहा है और जीत के बावजूद इस चीज को नजरंदाज नहीं किया जा सकता है।
दरअसल टीम इंडिया के बल्लेबाजी की बात करें तो इस सीरीज में केवल कप्तान रोहित शर्मा ने ही टॉप ऑर्डर में एक बड़ी पारी खेली है, जबकि बाकी बल्लेबाज उतना प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज लगातार फ्लॉप हुए हैं। टीम पहले दो मुकाबले इसलिए जीत पाई क्योंकि निचले क्रम के बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। जडेजा, अश्विन और अक्षर पटेल का योगदान काफी अच्छा रहा।
टॉप ऑर्डर का रन ना बनाना एक बड़ी समस्या है - दिनेश कार्तिक
कार्तिक ने टॉप ऑर्डर के फ्लॉप परफॉर्मेंस को टीम के लिए एक बड़ी समस्या बताया है। क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'हम इस सच्चाई से भाग नहीं सकते हैं कि हमारे टॉप-7 बल्लेबाजों ने रन नहीं बनाए हैं जिस तरह से बनाने चाहिए थे। हम लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। क्या इस पिच पर बल्लेबाजी मुश्किल है ? हो सकता है ऐसा हो लेकिन टीम ने ये पिच खुद चुनी है और इसका मतलब ये है कि उन्हें यहां अच्छा करना चाहिए। बल्लेबाज इतने काबिल हैं क्योंकि कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने इससे भी ज्यादा मुश्किल पिचों पर खेला है और सफलता हासिल की है लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना एक अलग तरह का प्रोसेस होता है।'
कार्तिक ने आगे कहा 'भारतीय टीम ने पहले दो मुकाबले इसलिए जीते क्योंकि निचले क्रम के बल्लेबाजों ने रन बनाए। अगर आप बांग्लादेश सीरीज की बात करें तो वहां भी स्पिनर्स के खिलाफ बल्लेबाजों को दिक्कतें आई थीं।'