बैंगलोर के मैदानों पर दिलीप ट्रॉफी के दो क्वार्टरफाइनल मुकाबले चल रहे हैं। पहला क्वार्टरफाइनल अलुर के मैदान पर खेला जा रहा है जबकि दूसरा मैच चिन्नास्वामी के ग्राउंड पर आयोजित किया जा रहा है। दूसरे दिन नॉर्थ जोन ने 540/8 के बड़े स्कोर पर पारी घोषित कर दी है जबकि दूसरी तरफ चल रहे मुकाबले में पहली दोनों पारियों में कम स्कोर देखने को मिले है। सेंट्रल जोन के 182 रनों के जवाब में ईस्ट जोन 122 रनों पर सिमट गई।
नॉर्थ जोन बनाम नॉर्थ ईस्ट जोन
पहले दिन 306/6 के स्कोर से आगे नॉर्थ जोन ने खेलना शुरू किया और 8 विकेट के नुकसान पर 540 रन बना कर पारी घोषित कर दी। दूसरे दिन निशांत सिन्धु ने अपनी 76 रनों की पारी को आगे बढ़ाया और एक शानदार शतक जमा दिया। निशांत सिन्धु ने पहले पुलकित नारंग के साथ शतकीय साझेदारी की तो फिर हर्षित राणा के संग मिलकर 104 रन जोड़े। निशांत ने 150 रनों की अहम पारी खेली लेकिन दूसरे छोर पर हर्षित राणा ने अपना पहला प्रथम श्रेणी का शतक लगाया।
आईपीएल में केकेआर के लिए खेलने वाले हर्षित ने 75 गेंदों पर यह तूफानी शतक बनाया और पारी घोषित होने पर उन्होंने 86 गेंदों पर 122 नाबाद रन बनाये। नॉर्थ जोन के बड़े स्कोर के जवाब में नॉर्थ ईस्ट जोन ने दिन का खेल खत्म होने तक 65/3 का स्कोर बना लिया है और अभी भी पहली पारी में 475 रन दूर है।
सेंट्रल जोन बनाम ईस्ट जोन
दूसरी तरफ अलुर के मैदान पर चल रहे पहले क्वार्टरफाइनल में दूसरे दिन सेंट्रल जोन ने शानदार गेंदबाजी कर मैच में जबरदस्त वापसी की है। पहले दिन सेंट्रल जोन 182 रनों पर ढेर हो गई थी लेकिन दूसरे दिन ईस्ट जोन भी केवल 122 रनों पर सिमट गई। ईस्ट जोन की तरफ से रियान पराग ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाये। सेंट्रल जोन के लिए आवेश खान ने 3 और शिवम मावी ने 2 विकेट अपने नाम किये। दूसरी पारी में सेंट्रल जोन ने बिना विकेट खोये 64 रन बना लिए हैं और कुल बढ़त 124 रनों की हो गई है। सेंट्रल जोन के सलामी बल्लेबाज हिमांशु मंत्री 25 रन और विवेक सिंह 34 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।