Duleep Trophy : नॉर्थ और सेंट्रल जोन एकतरफा जीत की तरफ, रिंकू सिंह बने रियान पराग का शिकार

Photo Courtesy : Lalith Kalidas Twitter
Photo Courtesy : Lalith Kalidas Twitter

दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2023) के क्वार्टरफाइनल्स मुकाबले बैंगलोर और अलुर में आयोजित हो रहे हैं। पहले क्वार्टरफाइनल में सेंट्रल जोन और ईस्ट जोन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है तो दूसरे मैच में नॉर्थ जोन एकतरफा जीत की तरफ अग्रसर है।

Ad

नॉर्थ जोन बनाम नॉर्थ ईस्ट जोन

तीसरे दिन नॉर्थ ईस्ट जोन ने 65/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 134 रनों पर ढेर हो गई। नॉर्थ ईस्ट की तरफ से निलेश लामिचाने ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाये बाकी कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा भी छू नहीं पाया। नॉर्थ जोन की तरफ से सिद्धार्थ कौल और पुलकित नारंग ने 3-3 विकेट हासिल किये। पहली पारी में नॉर्थ जोन ने 406 रनों की बड़ी बढ़त हासिल और दूसरी पारी टीम ने 259/6 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी है। नॉर्थ जोन के लिए दूसरी पारी में प्रभसिमरन, अंकित कुमार और कप्तान जयंत यादव ने अर्धशतक लगाया।

नॉर्थ जोन ने नॉर्थ ईस्ट के सामने 666 रनों का विशाल लक्ष्य सामने रखा है, जिसके जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक नॉर्थ ईस्ट जोन का स्कोर 58/3 हो गया है और अब टीम अपने लक्ष्य से 608 रन दूर है। इस मैच में नॉर्थ जोन की जीत निश्चित लग रही है जिसकी औपचारिकता चौथे दिन पूरी हो जायेगी।

सेंट्रल जोन बनाम ईस्ट जोन

दूसरी तरफ अलुर में चल रहे पहले क्वार्टरफाइनल में सेंट्रल जोन ने ईस्ट जोन के सामने 300 रनों का लक्ष्य रखा है। दूसरे दिन सेंट्रल जोन ने 64/0 के स्कोर से अपनी पारी को आगे बढ़ाया और पूरी टीम 239 रनों पर सिमट गई सेंट्रल जोन के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतक जमाये लेकिन बाकी सभी बल्लेबाज फ्लॉप साबित रहे। रिंकू सिंह का विकेट रियान पराग ने हासिल किया। अंत में सारांश जैन ने 32 रनों की अहम पारी खेली ईस्ट जोन के लिए दूसरी पारी में शहबाज अहमद और इशान पोरेल को 3-3 विकेट प्राप्त हुए।

300 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईस्ट जोन की शुरुआत खराब रही है। दिन का खेल खत्म होने पर ईस्ट जोन ने 6 विकेट के नुकसान पर 69 रन बना लिए हैं और लक्ष्य से अभी भी 231 रन दूर है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications