Duleep Trophy : भारतीय गेंदबाज ने झटके 8 विकेट, नॉर्थ और सेंट्रल जोन पहुंची सेमीफाइनल में

2nd Four-Day Tour Match: South Africa A v India A - Day 2
2nd Four-Day Tour Match: South Africa A v India A - Day 2

दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में खेले गए पहले और दूसरे क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में क्रमशः सेंट्रल और नॉर्थ जोन ने बाजी मार ली है। नॉर्थ जोन ने नॉर्थ ईस्ट जोन को 511 रनों से मात दी तो सेंट्रल जोन ने ईस्ट जोन के खिलाफ 170 रनों से मुकाबला अपने नाम किया। सेंट्रल जोन की तरफ सौरभ कुमार 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' रहे, जिन्होंने मुकाबले में कुल 11 विकेट अपने नाम किये। जबकि 8 विकेट मैच की चौथी पारी में झटके। नॉर्थ जोन की तरफ से निशांत सिन्धु को 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' के ख़िताब से नवाजा गया जिन्होंने पहली पारी में 150 रन बनाये थे।

Ad

सेंट्रल जोन बनाम ईस्ट जोन

पहले क्वार्टरफाइनल में सेंट्रल जोन ने आसानी के साथ मुकाबले को चौथे दिन 170 रनों से अपने नाम कर लिया। सेंट्रल जोन की जीत में सौरभ कुमार ने अहम योगदान दिया। चौथे दिन सौरभ कुमार ने ईस्ट जोन के 8 विकेट अपने नाम किये। जबकि आवेश खान और शिवम मावी को 1-1 विकेट मिला। ईस्ट जोन ने तीसरे दिन 69/6 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया लेकिन टीम 129 रनों पर ही सिमट गई और सेंट्रल जोन ने मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, जहाँ उनका मुकाबला वेस्ट जोन से होगा।

नॉर्थ जोन बनाम नॉर्थ ईस्ट जोन

मैच के चौथे दिन नॉर्थ ईस्ट जोन को जीत के लिए 608 रनों की आवश्यकता थी लेकिन नॉर्थ जोन ने नॉर्थ ईस्ट को 154 रनों पर ढेर कर दिया और मुकाबले को 511 रनों से जीत लिया। नॉर्थ ईस्ट की तरफ से पालजोर तमंग ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाये। नॉर्थ जोन की तरफ से पुलकित नारंग ने 4 विकेट अपने नाम किये तो निशांत सिन्धु ने 2 व बलतेज सिंह, हर्षित राणा और कप्तान जयंत यादव ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। नॉर्थ जोन ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया है और सेमीफाइनल में उनका मुकाबला साउथ जोन के साथ चिन्नास्वामी के मैदान पर होगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications