भारत (Indian Cricket Team) के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज (ENG vs IND) के पहले मैच के ड्रॉ होने के बाद इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए अपने स्क्वॉड में स्पिन ऑलराउंडर मोइन अली (Moeen Ali) को शामिल किया है। मोइन को शामिल करने के फैसले की पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने भी इंग्लैंड के निर्णय को सराहा और कहा कि मोइन के आने से इंग्लैंड की टीम को संतुलन मिलेगा, खासकर कि बल्लेबाजी विभाग में। मोइन अली को पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के स्क्वॉड में नहीं जगह मिली थी और मेजबान टीम ने इस मैच में चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला लिया था। वहीं दूसरी तरफ मोइन अली भी द हंड्रेड टूर्नामेंट खेल रहे हैं थे और वहां उन्होंने शानदार ऑलराउंड खेल दिखाया।
सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से ड्रॉ हुआ और अब दूसरी टेस्ट मैच 12 अगस्त से लॉर्ड्स में खेला जायेगा। लॉर्ड्स टेस्ट से पहले इंग्लैंड ने मोइन अली को शामिल किया। कैफ का मानना है कि मोइन उस तरह की भूमिका निभा सकते हैं, जो रविंद्र जडेजा भारत के लिए निभाते हैं।
सोनी स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित एक मीडिया इंटरेक्शन के दौरान, मोहम्मद कैफ ने कहा,
"इंग्लैंड ने आखिरकार एक अच्छी कॉल की। उन्होंने काम करने के लिए युवा खिलाड़ियों पर भरोसा किया है, लेकिन उनसे प्रदर्शन नहीं मिला। इसलिए मुझे लगता है कि मोइन अली संतुलन लाते हैं। मोइन अली वही रोल निभाएंगे जो रविंद्र जडेजा टीम इंडिया के लिए कर रहे हैं। वह मुख्य रूप से एक बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे, और जब चौथे और पांचवें दिन गेंद घूमने लगेगी, तो वह विकेट लेने वाले की भूमिका निभाएंगे। उनसे काफी हद तक जडेजा जैसी ही उम्मीदें होंगी। जाओ और शुरू में रन बनाओ, और आखिरी कुछ दिनों में, प्लीज विकेट हासिल करो।"
लॉर्ड्स में स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलने के संकेत - आकाश चोपड़ा
पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने मोइन अली के शामिल किये जाने किये बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इंग्लैंड के द्वारा स्पिन गेंदबाज को शामिल किये जाने का यही मतलब है कि लॉर्ड्स में गेंद घूम सकती है। इसके अलावा उन्होंने विराट कोहली को सलाह दी है कि परिस्थतियों का सम्मान करते हुए अगर दो स्पिन गेंदबाजों को खिलाना पड़े तो उन्हें खिलाना चाहिए।
अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से उन्होंने कहा कि परिस्थितियों का सम्मान करें, अगर आपको दो स्पिनरों को खिलाना है, तो ऐसा करें। अश्विन और जडेजा - दोनों आपके साथ तैयार हैं।