इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम (England Women's Cricket Team) की दिग्गज तेज गेंदबाज कैथरीन सीवर-ब्रंट (Katherine Sciver-Brunt) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इस साल फरवरी महीने में कैथरीन सीवर-ब्रंट ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी और अब उन्होंने सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। इस साल दक्षिण अफ्रीका में हुए टी20 वर्ल्ड कप में वह आखिरी बार इंग्लैंड टीम की जर्सी में खेलती हुई देखी गई थी। कैथरीन ने इंग्लैंड के लिए साल 2004 में डेब्यू किया था और तब से लेकर अब तक उन्होंने इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में 267 मैचों में शिरकत की है और 335 विकेट प्राप्त किए हैं।
कैथरीन ब्रंट ने इंग्लैंड के लिए तीन वर्ल्ड कप के खिताब अपने नाम किये है, जिसमें टी20 वर्ल्ड कप और एकदिवसीय वर्ल्ड 2009 व 2017 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप का नाम शामिल है। संन्यास की घोषणा करने के बाद कैथरीन ब्रंट ने कहा कि, 'मैं 19 साल बाद अपनी अंतरराष्ट्रीय यात्रा के अंतिम चरणों में हूं। मैंने सोचा था कि मैं कभी भी इस निर्णय तक नहीं पहुंच पाऊंगी लेकिन मैंने यह फैसला लिया है और यह मेरे जीवन का सबसे कठिन समय रहा है। मैंने जो कुछ भी किया है, उसे करने के लिए मेरा कभी कोई सपना या आकांक्षा नहीं थी, मैं केवल हमेशा अपने परिवार को मुझ पर गर्व करना चाहती थी। और जो मैंने हासिल किया है वह उससे बहुत आगे निकल गया है।'
कैथरीन ब्रंट ने आगे कहा कि, 'क्रिकेट ने मुझे एक उद्देश्य, अपनेपन की भावना, सुरक्षा, कई सुनहरी यादें और सबसे अच्छे दोस्त दिए हैं, जो जीवन भर रहेंगे। ट्रॉफी और खिताबों में मैंने सब हासिल कर लिया, लेकिन मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि वह खुशी है जो मैंने नेट सीवर-ब्रंट में पाई है। इतने लंबे समय तक इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करना एक बड़ा सम्मान रहा है। इंग्लैंड टीम के फैन्स आप कमाल हैं, आपके बिना हम नहीं होंते और आप लोगों ने जो माहौल बनाया है वह अपूरणीय है। हालांकि मैं सबसे ज्यादा धन्यवाद अपने परिवार को देना चाहती हूँ, वे मेरे सबसे बड़े प्रशंसक हैं और सबसे बड़ा समर्थन जिसके बिना मयह क्रिकेट जर्नी बिल्कुल भी नहीं होती।'